
नई दिल्ली। एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी ने एक बड़ा दावा करके सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। त्यागी ने कहा कि इंडी गठबंधन की ओर से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का खुला ऑफर दिया गया था। इंडी गठबंधन की ओर से कहा गया था कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि के.सी. त्यागी ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन के ऑफर को ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा कि जेडीयू एनडीए का हिस्सा है और आगे भी एनडीए में ही रहेगा।
आपको बता दें कि कल नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत कई विदेशी मेहमान शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं और कई पहुंचने वाले हैं। एक दिन पहले शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक में मोदी को नेता चुना गया था और प्रधानमंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से उनके नाम की घोषणा की गई।
इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान इशारों-इशारों में पीएम से अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा था कि मोदी जी ने पूरे देश की सेवा की है और मुझे पूरा भरोसा है, जो कुछ बचा है इस बार सब पूरा कर देंगे, जो भी हर राज्य का है, उसे मिलेगा। नीतीश की इस बात को सुनकर पीएम मोदी समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस दिए थे। ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश का इशारा मुख्य रूप से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की उनकी मांग पर था। इससे पहले नीतीश ने मोदी के पैर छूने की कोशिश भी की लेकिन मोदी ने उनका हाथ पकड़कर रोक दिया।