newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Surgical Strike On Pakistan By Indian Army: पीओके में भारतीय सेना ने फिर की सर्जिकल स्ट्राइक!, ढाई किलोमीटर घुसकर आतंकियों को किया ढेर

एलओसी पार लॉन्चिंग पैड बनने और वहां आतंकियों के होने की पुख्ता जानकारी के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने भी भारतीय जांबाजों के इस हमले पर चुप्पी साध रखी है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कोटली की तरफ भारतीय सेना का ये ताजा एक्शन हुआ है।

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान के पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की है। सूत्रों के हवाले से ये खबर हिंदी अखबार दैनिक जागरण ने दी है। अखबार के मुताबिक भारतीय सेना के जांबाजों ने शनिवार रात एलओसी पार 2.5 किलोमीटर अंदर घुसकर पाकिस्तानी आतंकियों के 4 लॉन्चिंग पैड को तबाह किया। भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से 7-8 आतंकियों के ढेर होने की खबर है। अखबार को सूत्रों ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद भारतीय सेना के सभी जवान सकुशल लौट आए। हालांकि, सेना ने अभी इस सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि नहीं की है। एलओसी के पार नए आतंकी लॉन्चिंग पैड बनाए जाने की खबर मिली थी। पता चला था कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी में ये आतंकी बड़े हमले की फिराक में हैं।

indian army 2

एलओसी पार लॉन्चिंग पैड बनने और वहां आतंकियों के होने की पुख्ता जानकारी के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने भी भारतीय जांबाजों के इस हमले पर चुप्पी साध रखी है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कोटली की तरफ भारतीय सेना का ये ताजा एक्शन हुआ है। कोटली के एसपी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया है कि भारतीय सेना की गोलीबारी से एक बुजुर्ग की मौत हुई है। सूत्रों के हवाले से दैनिक जागरण ने खबर दी है कि भारतीय सेना के 12 से 15 कमांडो ने राजौरी के तरकुंडी और पुंछ की भिंभर गली के बीच से एलओसी पार की। देर रात कोटली के नकयाल में इन भारतीय जांबाजों ने आतंकियों के लॉन्चिंग पैड पर धावा बोल दिया। इससे वहां हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लॉन्चिंग पैड ध्वस्त कर दिए गए और आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया।

indian army 3

इससे पहले भारतीय सेना ने 18 सितंबर 2018 को उड़ी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद 29 सितंबर की रात पाकिस्तान के आतंकी लॉन्चिंग पैड पर पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी। एलओसी के पार 3 किलोमीटर दूर आतंकियों के लॉन्चिंग पैड तब नष्ट किए गए थे। वहीं, 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले के बाद भारत ने पीओके के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। तब आतंकियों के गढ़ को मिराज विमानों ने बम बरसाकर ध्वस्त कर दिया था।