newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OIC: इस्लामिक संगठन के PoK दौरे पर भड़का भारत, दे दिया ये सख्त पैगाम

OIC: अगर उसकी तरफ से भारत के आंतरिम मामलों में हस्तक्षेप करने की दुस्साहस किया जाएगा, तो भारत की तरफ से कड़ी कार्रवाई करने से गुरेजे नहीं किया जाएगा। ओआईसी की यह हरकत पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

नई दिल्ली। इस्लामिक सहयोग संगठन के महासचिव जनरल एच ब्राहिम ताहा के पीओके दौरे को लेकर भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि यह निदंनीय है कि OIC महासचिव उस पीओके का दौरा करते हैं, जो कि पाकिस्तान के कब्जे में है। भारत ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि ओआईसी या किसी अन्य संगठन का इससे कोई लेना देना नहीं होना चाहिए। उधर, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ओआईसी को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।

अगर उसकी तरफ से भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की दुस्साहस किया जाएगा, तो भारत की तरफ से कड़ी कार्रवाई करने से गुरेजे नहीं किया जाएगा। ओआईसी की यह हरकत पूरी तरह से अस्वीकार्य है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि ओआईसी पहले ही विभिन्न मुद्दों पर पक्षपातपूर्ण, सांप्रदायिक रवैया अपनाकर अपनी विश्वनीयता खो चुका है। भारत ने एक बार फिर से पीओके को भारत का अभिन्न और अविभाज्य का हिस्सा करार दिया। कहा कि इस बात में किसी भी प्रकार को दोमत नहीं होना चाहिए कि पीओके हमेशा ही भारत का था है और हमेशा ही रहेगा।

 

आपको बता दें, ओआईसी विश्व के सभी मुस्लिमों देशों का संगठन है। यह संगठन मुस्लिम समुदाय से जुड़े मुद्दों को उठाता है। इस संगठन का दावा है कि हमारा संगठन मुस्लिम समुदाय के हित में कार्य करता है। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि ओआईसी भारत के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है, जिसे लेकर हमेशा से ही भारत की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आती रही है। बहरहाल, ओआईसी को लेकर उपजा विवाद आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। क्या इस पूरे मुद्दे को लेकर उपजा विवाद पर मुस्लिम संगठन के महासचिव की प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।