newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

List Of 14 Local Terrorists Active In Kashmir : भारतीय सेना ने घाटी में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की लिस्ट तैयार की, डिफेंस कवरेज पर सरकार ने जारी की एडवाइजरी

List Of 14 Local Terrorists Active In Kashmir : सेना की सूची में लश्कर ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, जैश ए मोहम्मद जैसे कई खूंखार आतंकी संगठन से जुड़े दहशतगर्दों के नाम हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान से जारी तनातनी के बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण न करने का आग्रह किया है।

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद से जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की धरपकड़ का अभियान तेज कर दिया गया है। इस बीच भारतीय सेना ने घाटी में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकवादियों की लिस्ट तैयार की है। इस सूची में लश्कर ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, जैश जैसे कई खूंखार आतंकी संगठन से जुड़े दहशतगर्दों के नाम हैं। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने मीडिया के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए डिफेंस कवरेज में सावधानी बरतने को कहा है। पाकिस्तान से जारी तनातनी के बीच  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण न करने का आग्रह किया है।

सेना की लिस्ट की इन आतंकियों के नाम-

  1. आदिल रहमान देंतू – यह लश्कर के सोपोर जिला कमांडर के रूप में सक्रिय है।
  2. आसिफ अहमद शेख – जैश का अवंतीपुर जिला कमांडर है।
  3. एहसान अहमद शेख – लश्कर से जुड़ा है और पुलवामा में सक्रिय है।
  4. हरीश नजीर – यह भी लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी है और पुलवामा में एक्टिव है।
  5. आमिर नजीर वानी – जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है और पुलवामा में इसकी गतिविधियां हैं।
  6. यावर अहमद भट्ट – जैश का आतंकी, पुलवामा में पूर्ण रूप से सक्रिय है।
  7. आसिफ अहमद कंडे – हिजबुल मुजाहिदीन के साथ लंबे समय से जुड़ा है और शोपियां में एक्टिव है।
  8. नसीर अहमद वानी – लश्कर का आतंकी है और शोपियां में सक्रिय है।
  9. शाहिद अहमद कुटे – लश्कर और टीआरएफ के बड़े आतंकियों में इसका नाम है, यह शोपियां में एक्टिव है।
  10. आमिर अहमद डार – यह भी लश्कर और टीआरएफ के लिए काम करता है और शोपियां में ही सक्रिय है।
  11. अदनान सफी डार – लश्कर और टीआरएफ के साथ जुड़ा हुआ है, शोपियां क्षेत्र में ही इसकी गतिविधियां हैं।
  12. जुबेर अहमद वानी – हिजबुल मुजाहिद्दीन का अनंतनाग का ऑपरेशनल कमांडर है।
  13. हारून रशीद गनी हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी है और अनंतनाग में एक्टिव है।
  14. जुबेर अहमद गनी – लश्कर-ए-तैयबा के लिए टारगेट किलिंग का काम करता है। यह मुख्य रूप से कुलगाम में सक्रिय है।