
नई दिल्ली। भारतीय रेल ने देश में ट्रेनों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से 44 सेमी हाईस्पीड आईसीएफ ट्रेन सेट के लिए टेंडर निकाला है। रेलवे के मुताबिक, ये टेंडर 10 जुलाई को खुलेगा। रेलवे ने कहा है कि कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए टेंडर के लिए निविदा किसी भी जोनल रेलवे के जीएम के सेक्रेट्री के पास जमा कराया जा सकता है।
रेलवे ने बताया है कि इन 44 सेमी हाईस्पीड ट्रेन सेट का टेंडर 10 जुलाई को खोला जाएगा। रेलवे ने यह भी साफ किया है कि इस टेंडर की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। रेलवे ने ट्वीट कर कहा, चेन्नई कोच फैक्टरी ने 44 सेमी हाई स्पीड ट्रेन सेट के टेंडर जारी किए हैं जिन्हें 10 जुलाई 2020 को 02:15 पर खोला जाएगा।
For ICF’s tender for 44 sets semi high speed train set project, due date for opening is 10.07.2020
Due to prevailing COVID situation, the documents that are to be submitted manually, can be submitted to Secretary to GM of any Zonal Railways/PU/CORE, Secretary to DG of RDSO/ NAIR pic.twitter.com/NI1hunE2B4
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 8, 2020
गौरतलब है कि रेलवे ने सेमी हाईस्पीड ट्रेनें खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है, जिसके तहत वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें खरीदी जा सकें। इस टेंडर के जरिए रेलवे को जल्द ही ये सेमी हाईस्पीड ट्रेनों मिल सकेंगी, जिन्हें रेलवे देश में कई रूटों पर चलाएगा।
देशभर में अलग-अलग हाई स्पीड ट्रेन चलाने की तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए कई जगहों पर ट्रायल भी हो चुका है। हाईस्पीड ट्रेनों की पटरियों को बनाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र ने काम शुरू कर दिया है। इससे पहले हाई स्पीड ट्रेन के लिए अब तक यूरोपीय देशों में ही रेल पटरी बनती थीं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर ‘Make in India’ अभियान के तहत जल्द से जल्द देश में नए रेल के इंजन डेवलप करने की बात कही।