newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

17 मई तक नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें, रेल मंत्रालय ने कही ये बात

हालांकि यह भी कहा गया है कि राज्य सरकारों द्वारा किये गए अनुरोध और गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के आधार पर विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी।

नई दिल्ली। भारतीय रेल की सभी यात्री रेल सेवा 17 मई तक रद्द रहेगी। इस बात की जानकारी देते हुए रेलवे ने कहा है कि कोविड-19 के मद्देनजर किए गए उपायों को जारी रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। फैसले में कहा गया है कि भारतीय रेल की सभी यात्री रेल सेवाएं 17 मई 2020 तक रद्द रहेंगी।

Indian Railway

हालांकि यह भी कहा गया है कि राज्य सरकारों द्वारा किये गए अनुरोध और गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के आधार पर विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी।

साथ ही रेलवे ने साफ किया है कि वर्तमान स्थिति में समान, माल ढुलाई और पार्सल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा। ध्यान रहे कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन 21 मार्च आधी रात से ही बंद है।