newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indigo Flight: पाकिस्तान के एयर स्पेस में घुसी इंडिगो की फ्लाइट, खराब मौसम की वजह से किया गया डायवर्ट

Indigo Flight: मामले की जानकारी देते हुए फ्लाइट के पायलट ने बताया कि मौसम की खराबी की वजह से ऐसा करना पड़ा। मौसम इतना ज्यादा खराब हो गया था कि पाकिस्तानी एयर स्पेस में जाना मजबूरी बन गया।

नई दिल्ली। इंडिगो की एक फ्लाइट को मौसम की खराबी की वजह से पाकिस्तान की सीमा में घुसना पड़ा। हालांकि पाकिस्तानी के  हवाई क्षेत्र में प्रवेश में फ्लाइट कुछ ही समय तक रही थी, जिसके बाद उसे अमृतसर लैंड कराया गया। इस बात की जानकारी एयरलाइन कंपनी ने दी है। फ्लाइट 6e-2124 को जम्मू जाना था लेकिन मौसम की खराबी की वजह से वो पाकिस्तानी एयर स्पेस में चला गया, हालांकि प्लेन की वापसी जल्दी ही करा ली गई।

indigo

मौसम खराब होने की वजह से लिया फैसला

मामले की जानकारी देते हुए फ्लाइट के पायलट ने बताया कि मौसम की खराबी की वजह से ऐसा करना पड़ा। मौसम इतना ज्यादा खराब हो गया था कि पाकिस्तानी एयर स्पेस में जाना मजबूरी बन गया। हालांकि कुछ देर में ही प्लेन को वापस सही दिशा में मोड़ लिया गया और फ्लाइट की अमृतसर में लैंडिंग कराई गई। पायलट ने खुद इस बात की जानकारी अपने अधिकारियों को दी थी और इजाजत के बाद ही पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश किया था।अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट को लाहौर और जम्मू एटीसी की तरफ से अच्छे से हैंडल किया गया और प्लेन को सुरक्षित लैंड कराया गया। प्लेन के हर मोमेंट पर नजर रखी गई थी।

कई बार हो चुकी है ऐसी घटनाएं

ये पहली बार नहीं है, जब खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को पाकिस्तानी के एयर स्पेस में भेजा गया हो। इससे पहले अमृतसर से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट को भी खराब मौसम की वजह से पाकिस्तान की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। इस दौरान फ्लाइट को अटारी के ऊपर से उठाया गया था,इसके लिए अधिकारियों ने पाकिस्तानी एटीसी से संपर्क भी किया था और वापस प्लेन को भारत की सीमा में दाखिल कर अहमदाबाद सुरक्षित लैंड कराया था।