newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bharat Jodo Yatra: क्या राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक? जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई

सूरक्षा में चूक की बात कहे जाने के बाद यात्रा को जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में ही रोक दिया गया था। फिलहाल यात्रा को रोक दिया गया है। ध्यान रहे कि जम्मू-कश्मीर सामरिक दृष्टिकोण से बेहद ही संवेदनशील इलाका माना जाता है। अब ऐसे में जब भारत यात्रा के दौरान राहुल की सुरक्षा में चूक का प्रकरण प्रकाश में आया तो बीजेपी की तरफ से निशाना साधा जा रहा है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के अन्य नेता बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं, तो वहीं बीजेपी ने भी बयान जारी कर राहुल गांधी की सुरक्षा हुई चूक की बात को सिरे से खारिज किया है, जबकि राहुल गांधी ने खुद बयान जारी अपनी सुरक्षा में हुई चूक की बात मीडिया के समक्ष स्वीकारी है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल पर भी मामले का वीडियो जारी किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की गैर-मौजूदगी में कश्मीर में यात्रा निकाली जा रही है। पुलिस की भूमिका में कांग्रेस के कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं।

उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बाकायदा बयान जारी कर कहा कि,’राहुल की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। पुलिस ने आगे कहा कि यात्रा के मार्ग की ओर केवल आयोजकों द्वारा पहचाने गए अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने वाली भीड़ को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी। BJY के आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की बड़ी भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया, जो शुरुआती बिंदु के पास उमड़ पड़ा था’। ऐसे में पुलिस की तरफ कांग्रेस पर ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

बता दें कि सूरक्षा में चूक की बात कहे जाने के बाद यात्रा को जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में ही रोक दिया गया था। फिलहाल यात्रा को रोक दिया गया है। ध्यान रहे कि जम्मू-कश्मीर सामरिक दृष्टिकोण से बेहद ही संवेदनशील इलाका माना जाता है। अब ऐसे में जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल की सुरक्षा में चूक का प्रकरण प्रकाश में आया है, तो बीजेपी की तरफ से निशाना साधा जा रहा है।उधर, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा दिए गए ऐसे बयान से स्पष्ट हो जाता है कि उनकी यात्रा सुर्खियों में बनी रहे, इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से कोई कमी नहीं थी।

बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। बीजेपी ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। ध्यान रहे कि यह कोई पहली बार नहीं है कि जब राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला प्रकाश में आया है, बल्कि इससे पहले भी कई मौकों पर कांग्रेता नेता की सुरक्षा में चूक का मामला प्रकाश में आ चुका है, जिसे बीजेपी की तरफ से सिरे से खारिज कर दिया जाता रहा है।

इतना ही नहीं, बीते दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने बाकयदा रिपोर्ट जारी कर राहुल की सुरक्षा में चूक की बात को सिरे से खारिज कर दिया था। सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया था कि राहुल खुद कई मौकों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए दिखे हैं। ऐसे में सुरक्षा में तैनात कर्मी क्या कर सकते हैं। बहरहाल, अब जब जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाके में राहुल की सुरक्षा में चूक का प्रकरण प्रकाश में आया है, तो सियासी गलियारों में भूचाल आ चुका है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा प्रकरण आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा सहित विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस नेता वर्तमान में बीजेपी के विरोध में राजनीतिक माहौल को जन्म देने की दिशा में यह यात्रा निकाल कर रहे हैं, लेकिन अब यह यात्रा कांग्रेस को सियासी मोर्चें पर कितना फायदा पहुंचा पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।