newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pak Terror: पंजाब में फिर आतंकवाद को जिंदा करने की साजिश, गिरफ्तार आतंकियों ने खोली पाक की पोल

Punjab: पंजाब पुलिस के मुताबिक दोनों आतंकियों ने पूछताछ में बताया है कि बब्बर खालसा ने आईएसआई के साथ साजिश रची और पंजाब के धार्मिक स्थलों और धार्मिक नेताओं को निशाना बनाने के लिए हैंड ग्रेनेड की खेप भी ड्रोन से सीमा पार पहुंचाई।

अमृतसर। पाकिस्तान एक बार फिर पंजाब में आतंकवाद को जिंदा करने की साजिश रच रहा है। उसने इस साजिश में सिख आतंकी संगठन बब्बर खालसा के साथ हाथ मिलाया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और बब्बर खालसा के नेताओं के बीच रणनीति बनाने के लिए कई मीटिंग हो चुकी हैं। यह सनसनीखेज जानकारी सामने आने के बाद पंजाब के पाकिस्तान से सटे सीमा के इलाकों में सुरक्षा को और चौकस किया जा रहा है। साथ ही पुलिस लगातार आतंकियों के समर्थकों की तलाश भी तेजी से कर रही है। पिछले दिनों पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिले थे। मुलाकात के बाद कैप्टन ने बताया था कि किसान आंदोलन की आड़ में पाकिस्तान फिर एक बार पंजाब में आतंकवाद की वापसी की साजिश रच रहा है। अब पंजाब पुलिस ने बताया है कि बीते दिनों गिरफ्तार किए गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के दोनों आतंकियों अमृतपाल सिंह और सैमी ने पाकिस्तान की साजिश का खुलासा किया है।

पंजाब पुलिस के मुताबिक दोनों आतंकियों ने पूछताछ में बताया है कि बब्बर खालसा ने आईएसआई के साथ साजिश रची और पंजाब के धार्मिक स्थलों और धार्मिक नेताओं को निशाना बनाने के लिए हैंड ग्रेनेड की खेप भी ड्रोन से सीमा पार पहुंचाई। पुलिस के मुताबिक बब्बर खालसा ने ब्रिटेन में रहने वाले अपने आतंकी गुरप्रीत सिंह से कहा है कि वह पंजाब में युवाओं की भर्ती कर उन्हें आतंकी गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग दे। पुलिस इस मामले में कह रही है कि पंजाब के जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और होशियारपुर में कई आतंकी छिपे हुए हैं।

बब्बर खालसा का पहले पंजाब से नामोनिशान मिटा दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान ने उसके नेताओं को फिर फंडिंग कर पंजाब में आतंक फैलाने के लिए कहा है। पुलिस अब संगठन को मिल रही फंडिंग के स्रोतों की भी जांच कर रही है। कनाडा और जर्मनी से ये फंडिंग हो रही है। इससे हथियार खरीदे जा रहे हैं। पिछले दिनों अमृतसर में पाक सीमा के पास ग्रेनेड और पिस्टल के साथ टिफिन बम भी मिला था। इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने सीमा पर चौकसी को और तेज कर दिया है।