नई दिल्ली। गुरुवार 29 फरवरी को आयकर विभाग ने कानपुर स्थित वंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की. कुल मिलाकर, 15 से 20 टीमों ने गुजरात, आंध्र प्रदेश और दिल्ली सहित पांच राज्यों में कंपनी से जुड़े परिसरों में इसी तरह की तलाशी ली। इनकम टैक्स की छापेमारी तीसरे दिन शनिवार 2 मार्च तक जारी रही। आयकर विभाग का आरोप है कि दूसरी कंपनियों को कच्चा माल सप्लाई करने वाली तंबाकू कंपनी ने बड़े पैमाने पर टैक्स और जीएसटी चोरी की है. इनकम टैक्स की टीम ने इन सभी जगहों से कैश, लग्जरी कारें और कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. आयकर विभाग द्वारा इन पतों से जब्त किए गए सामान को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
लक्जरी कारों की जब्ती
खबर है कि आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली में तंबाकू कारोबारी केके मिश्रा के घर पर छापेमारी के दौरान 60 करोड़ से ज्यादा की कई लग्जरी कारें जब्त कीं. इनमें रोल्स रॉयस फैंटम, मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी और फेरारी जैसी कारें शामिल हैं।
महँगी घड़ियाँ मिलीं
आयकर विभाग की टीम को गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली आवास पर कई महंगी घड़ियां मिलीं। इनमें से अधिकतर घड़ियाँ आयातित होती हैं। इनकी कीमत करीब 3-4 करोड़ बताई जा रही है. इनके सही मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है। वहीं शनिवार को टीम ने 5 और महंगी घड़ियां जब्त कीं, जिनमें 2.5 करोड़ की हीरे की घड़ी भी शामिल है।
बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज जब्त
इसके अलावा टीम ने देश-विदेश में करोड़ों की बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज और अलग-अलग पते से 5 करोड़ कैश भी जब्त किया है. शनिवार को आयकर विभाग ने 7 करोड़ के गहने और नकदी जब्त की. कारोबारी से पूछताछ की जा रही है. आयकर विभाग ने बंसी धर तंबाकू कंपनी के दफ्तर को भी अपने कब्जे में ले लिया था. सूत्रों ने बताया है कि कंपनी 20 से 25 करोड़ का टर्नओवर दिखा रही थी, जबकि यह टर्नओवर 100-150 करोड़ का है. कंपनी अपने खातों में नकली चेक जारी कर रही थी जबकि वह अन्य बड़े पान मसाला घरानों को उत्पादों की आपूर्ति कर रही थी।