newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terror Threat: उत्तराखंड के चारधाम समेत कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया खत

हरिद्वार जीआरपी की एसपी अरुणा भारती ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि धमकी भरा खत भेजने वाले की तलाश की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों समेत पुलिस चौकस है। उन्होंने बताया कि चिट्ठी लिखने वाले ने खुद को जैश का एरिया कमांडर बताया है। इससे पहले आई धमकी भरी चिट्ठियों के मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

हरिद्वार। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से एक धमकी भरा खत हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मिला है। इस खत में कई रेलवे स्टेशनों और चारधाम को उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने इस मामले में कठोर यूएपीए कानून के तहत केस दर्ज किया है। चिट्ठी भेजने वाले की तलाश की जा रही है। इससे पहले भी हरिद्वार और अन्य रेलवे स्टेशनों को धमाके से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठियां मिलती रही हैं। ताजा धमकी में लिखा गया है कि जैश अब जम्मू-कश्मीर में मरने वाले साथियों का बदला लेगा। इसमें लिखा है कि 25 अक्टूबर को हरिद्वार, काठगोदाम, लक्सर, देहरादून, काशीपुर, रुड़की स्टेशनों को उड़ा दिया जाएगा।

haridwar station

इसके अलावा चिट्ठी में यूपी के रेलवे स्टेशनों मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद और शाहगंज को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। उत्तराखंड के चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के मंदिरों के अलावा हर की पैड़ी, चंडी देवी, मनसा देवी और भारत माता मंदिरों को उड़ाने की बात भी खत में लिखी गई है। धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद सभी जगह सुरक्षा को कड़ा किया गया है। स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर आने-जाने वालों पर निगाह रखी जा रही है और लगातार चेकिंग भी की जा रही है।

हरिद्वार जीआरपी की एसपी अरुणा भारती ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि धमकी भरा खत भेजने वाले की तलाश की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों समेत पुलिस चौकस है। उन्होंने बताया कि चिट्ठी लिखने वाले ने खुद को जैश का एरिया कमांडर बताया है। इससे पहले आई धमकी भरी चिट्ठियों के मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था। अब ताजा चिट्ठी मामले में सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।