नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद को नजरअंदाज करने के कतई पक्ष में नहीं है। इतना ही नहीं अरुणाचल प्रदेश को लेकर बार-बार ऊजजलूल बयानबाजी करने के लिए विदेश मंत्री ने एक बार फिर चीन को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे शुरू में हास्यास्पद थे और आज भी हास्यास्पद बने हुए हैं क्योंकि यह हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा है।
STORY | Pakistan sponsoring terrorism at ‘industry level’, India ‘will not skirt’ this problem anymore: Jaishankar
READ: https://t.co/4dKkcSZFVh pic.twitter.com/ioVeolG5ko
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2024
अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए सिंगापुर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में, अपनी किताब ‘व्हाई भारत मैटर्स’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अब आतंकवाद को नजरअंदाज करने के कतई पक्ष में नहीं है। पाकिस्तान पर तीखी टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया का हर देश चाहता है कि उसका स्थिर पड़ोसी हो। अगर स्थिर नहीं तो कम से कम एक शांत पड़ोसी हो, लेकिन, दुर्भाग्य है कि भारत का पड़ोसी ऐसा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कोई देश ऐसे पड़ोसी से कैसे निपटेगा जो इस बात को खुले तौर पर स्वीकार करता है कि वो आतंकवाद को शासन के साधन के रूप में इस्तेमाल करता है। आतंकवाद की घटनाओं से पाकिस्तान का कनेक्शन कोई एक बार होने वाली घटना नहीं है बल्कि ये निरंतर है।
#WATCH | Singapore: Speaking at the Institute of South Asian Studies on why ‘Bharat’ matters? External Affairs Minister Dr S Jaishankar says, “(Why ‘Bharat’ matters), It’s a nice way of saying that we will be more in your life than earlier, why? because we are going to have a… pic.twitter.com/Qu8eRyLFZL
— ANI (@ANI) March 23, 2024
जयशंकर ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे शुरू में हास्यास्पद थे और आज भी हास्यास्पद बने हुए हैं क्योंकि यह हमेशा से भारत का हिस्सा है। उनका यह बयान उस संदर्भ में महत्वपूर्ण है जब अभी हाल ही पीएम नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे को लेकर चीन के आपत्ति जताते हुए अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताया था।
Speaking at @ISASNus Distinguished Lecture event on #WhyBharatMatters. https://t.co/v7K4TvWceX
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) March 23, 2024