newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

S. Jaishanker Singapur Visit : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को लगाई फटकार, अरुणाचल पर चीन को भी चेताया

S. Jaishanker Singapur Visit : तीन दिवसीय दौरे के लिए सिंगापुर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में अपनी किताब ‘व्हाई भारत मैटर्स’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अब आतंकवाद को नजरअंदाज करने के कतई पक्ष में नहीं है।

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद को नजरअंदाज करने के कतई पक्ष में नहीं है। इतना ही नहीं अरुणाचल प्रदेश को लेकर बार-बार ऊजजलूल बयानबाजी करने के लिए विदेश मंत्री ने एक बार फिर चीन को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे शुरू में हास्यास्पद थे और आज भी हास्यास्पद बने हुए हैं क्योंकि यह हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा है।

अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए सिंगापुर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर में, अपनी किताब ‘व्हाई भारत मैटर्स’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत अब आतंकवाद को नजरअंदाज करने के कतई पक्ष में नहीं है। पाकिस्तान पर तीखी टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया का हर देश चाहता है कि उसका स्थिर पड़ोसी हो। अगर स्थिर नहीं तो कम से कम एक शांत पड़ोसी हो, लेकिन, दुर्भाग्य है कि भारत का पड़ोसी ऐसा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कोई देश ऐसे पड़ोसी से कैसे निपटेगा जो इस बात को खुले तौर पर स्वीकार करता है कि वो आतंकवाद को शासन के साधन के रूप में इस्तेमाल करता है। आतंकवाद की घटनाओं से पाकिस्तान का कनेक्शन कोई एक बार होने वाली घटना नहीं है बल्कि ये निरंतर है।

जयशंकर ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे शुरू में हास्यास्पद थे और आज भी हास्यास्पद बने हुए हैं क्योंकि यह हमेशा से भारत का हिस्सा है। उनका यह बयान उस संदर्भ में महत्वपूर्ण है जब अभी हाल ही पीएम नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे को लेकर चीन के आपत्ति जताते हुए अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताया था।