newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने राजौरी में किया सीजफायर का उल्लंघन, 1 अधिकारी शहीद

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन (Ceasefire Violation) में बुधवार को एक जूनियर कमीशंड आर्मी ऑफिसर (JOC) शहीद हो गए।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन (Ceasefire Violation) में बुधवार को एक जूनियर कमीशंड आर्मी ऑफिसर (JOC) शहीद हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तारकुंडी सेक्टर में एक अग्रिम चौकी पर तैनात जेसीओ पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।

jammu

पाकिस्तान 2020 की शुरुआत से ही नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता आ रहा है। 2,720 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में 27 नागरिक मारे गए हैं और 100 अन्य घायल हुए हैं।

jammu

बडगाम में लश्कर आतंकियों के 4 मददगार गिरफ्तार

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के चार मददगारों को बुधवार को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा, “53 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा की गई घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने बीरवाह तहसील के पेथकूत गांव में लश्कर आतंकवादियों के 4 मददगारों को गिरफ्तार किया। उनके पास से भारी मात्रा में ‘इन्क्रिमिनेटिंग मैटेरियल’ (आपराधिक सामग्री) बरामद किया गया है।

jammu2

इसने कहा कि चारों की पहचान कर ली गई है। शकील अहमद वानी और शौकत अहमद पेथकूत गांव के निवासी हैं जबकि अकीब मकबूल खान और एजाज अहमद डार चेरवानी चरार-ए-शरीफ के रहने वाले हैं। समूह इलाके में सक्रिय लश्कर आतंकवादियों को आश्रय और रसद सहायता प्रदान करने में शामिल था।” पुलिस ने आगे कहा, “गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से एके -47 राउंड, डेटोनेटर सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।”