पटना। बिहार में सियासत गरमाने के बीच अब सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तगड़ा हमला बोला है। जेडीयू के एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। नीरज कुमार ने ताजा बयान में राहुल गांधी को आत्मचिंतन करने की भी नसीहत दी है। जेडीयू की तरफ से राहुल गांधी पर निशाना साधे जाने से इंडिया गठबंधन बनाने वाले नीतीश कुमार का इससे मोह खत्म होना साफ समझ आ रहा है। सुनिए जेडीयू की तरफ से नीरज कुमार ने राहुल गांधी के बारे में क्या कहा।
#WATCH | JD(U) MLC Neeraj Kumar says, “Rahul Gandhi of the Congress party has the right to take out a padayatra but the results of that padayatra – when he went to Bengal, Mamata Banerjee was sidelined and now when he is about to enter Bihar, the political scenario is changing… pic.twitter.com/hAiPrh5OdU
— ANI (@ANI) January 28, 2024
इससे पहले शनिवार को नीरज कुमार ने बिहार में सरकार के घटक आरजेडी पर निशाना साधा था। नीरज कुमार ने लालू यादव की पार्टी पर जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप लगाया था। नीरज कुमार ने कहा था कि बिहार में शिक्षकों की भर्ती में कोई खेल नहीं हो सका। इसी वजह से आरजेडी वाले परेशान हैं। वहीं, जेडीयू के ही राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने भी कल कांग्रेस पर निशाना साधा था। केसी त्यागी ने कहा था कि कांग्रेस के अड़ियल रवैये के कारण ही इंडिया गठबंधन टूट के कगार पर है। इस तरह देखा जाए, तो अब जेडीयू ने उस इंडिया गठबंधन के अहम घटक कांग्रेस पर निशाना साधा है, जिस गठबंधन को बनाने में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका रही है।
नीतीश कुमार ने जब 2022 में बीजेपी का दामन छुड़ाकर लालू की आरजेडी और कांग्रेस के साथ फिर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई, तो तमाम राज्यों में घूम-घूमकर उन्होंने गैर कांग्रेस विरोधी दलों को एकजुट किया। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर जिस इंडिया गठबंधन को नीतीश कुमार ने तैयार किया और लालू यादव के साथ मिलकर बिहार में बीजेपी से दामन छुड़ाया, वो अचानक किस मसले पर इतने नाराज हो गए? इस बाबत अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चा इसकी है कि इंडिया गठबंधन में सम्मान न मिलने के कारण नीतीश कुमार ने इससे किनारा कर फिर बीजेपी नीत एनडीए में आने का फैसला किया। नीतीश कुमार पहले भी पाला बदल-बदलकर लालू और बीजेपी के साथ जाते रहे हैं। जिसे लेकर लालू ने एक बार ये ट्वीट भी किया था कि नीतीश उस सांप की तरह हैं, जो हर 2 साल में अपना केंचुल बदलते हैं।