नई दिल्ली। मोदी सरकार के संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश कर दिया। इसी के साथ विपक्ष को उस वक्त झटका लगा, जब सरकार की सहयोगी पार्टी नीतीश कुमार की जेडीयू ने वक्फ एक्ट का समर्थन कर दिया। जेडीयू ने बिल का समर्थन करते हुए कहा कि ये बिल पारदर्शिता के लिए है और ऐसा होना चाहिए।
ललन सिंह बोले- सिखों का कत्लेआम किसने किया?
जेडीयू की तरफ से वक्फ एक्ट संशोधन बिल को समर्थन देने खड़े हुए केंद्रीय मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह ने विपक्ष पर पलटवार किया। उन्होंने वक्फ एक्ट संशोधन बिल को मुस्लिम विरोधी मानने से इनकार कर दिया। ललन सिंह ने कहा कि कोई भी संस्था जब निरंकुश होगी, तो सरकार उस पर अंकुश लगाने और पारदर्शिता लाने के लिए कानून बनाएगी। ललन सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये मंदिर की बात करते हैं। मंदिर की बात कहां से आ गई। ललन सिंह ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए ये भी कहा कि ये अल्पसंख्यकों की बात करते हैं, सिखों का कत्लेआम किसने किया था?
#WATCH | Speaking on Waqf (Amendment) Bill, 2024 in Lok Sabha, JD(U) MP & Union Minister Rajeev Ranjan says, ” How is it against Muslims? This law is being made to bring transparency…The opposition is comparing it with temples, they are diverting from the main issue….KC… pic.twitter.com/8IZrL8QxXe
— ANI (@ANI) August 8, 2024
विपक्ष ने विरोध करते हुए क्या कहा?
-समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वक्फ एक्ट संशोधन बिल का विरोध करते हुए क्या कहा, ये सुनिए।
#WATCH | Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav speaks in Lok Sabha on Waqf (Amendment) Bill, 2024
“Yeh bill jo introduce ho raha hai woh bahut sochi samjhi rajneeti ke tehat ho raha hai…Speaker sir, I heard in the lobby that some of your rights are also going to be taken away and… pic.twitter.com/sy7PRW6I04
— ANI (@ANI) August 8, 2024
-कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने वक्फ एक्ट संशोधन बिल के खिलाफ कहा कि ये संविधान से मिले धार्मिक स्वतंत्रता के हक का उल्लंघन है। उन्होंने सवाल किया कि क्या अयोध्या के मंदिर कमेटी में किसी गैर हिंदू को रखा गया। उन्होंने इसे समाज को बांटने वाला कहा।
#WATCH | Congress MP KC Venugopal opposes Waqf (Amendment) Bill, 2024 in Lok Sabha
He says, “This bill is a fundamental attack on the Constitution…Through this bill, they are putting a provision that non-Muslims also be members of the Waqf governing council. It is a direct… pic.twitter.com/ISzfV2PB6Y
— ANI (@ANI) August 8, 2024
-यूपी के रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भी लिखा है कि सिर्फ सिख सदस्य होगा। फिर मुस्लिमों से अन्याय क्यों। उन्होंने कहा कि हम बड़ी गलती करने जा रहे हैं। जिसका खामियाजा सदियों तक भुगतते रहेंगे।
-डीएमके की कनिमोझी ने कहा कि ये बिल खास तौर पर एक धार्मिक ग्रुप को टार्गेट करता है। ये बिल पूरी तरह मुस्लिमों के खिलाफ है।
Opposing the Waqf (Amendment) Bill, 2024 in Lok Sabha, DMK MP Kanimozhi says, “It is a direct violation of Article 30 which deals with minorities to administer their institutions. This bill targets a particular religious group…” pic.twitter.com/A2FxE2eADv
— ANI (@ANI) August 8, 2024
-आईयूएमएल सांसद मोहम्मद बशीर ने कहा कि सरकार इस बिल से सिस्टम की हत्या और अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि हम देश को हिंदू-मुसलमान की दिशा में नहीं जाने दे सकते।
-आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन ने वक्फ एक्ट संशोधन बिल पर आपत्ति जताते हुए इसे मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करार दिया।
-एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार को मुसलमानों का दुश्मन बताया और कहा कि ये बिल हिंदू और मुस्लिम में भेदभाव करता है। ओवैसी ने कहा कि वक्फ कोई पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है। सरकार दरगाह और अन्य संपत्तियां लेना चाहती है। आप देश को बांटने का काम कर रहे हैं।
#WATCH | On Waqf (Amendment) Bill, 2024, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, “This bill violates the principles of Articles 14, 15 and 25 of the Constitution. This bill is both discriminatory and arbitrary…By bringing this bill, you (the Central govt) are doing the work of… pic.twitter.com/kehmLjV3Gv
— ANI (@ANI) August 8, 2024
-कांग्रेस के इमरान मसूद ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि इससे संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया जा रहा है।