दुष्यंत चौटाला का हेलिकॉप्टर लैंड होने से पहले ही किसानों ने फावड़े से खोद डाला हेलीपैड, लगाया गो बैक का नारा

Haryana Farmers: यह पहला मौका नहीं था कि जब किसानों(Farmers) ने इस तरह किसी राजनेता का विरोध किया हो। इसके पहले केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर(CM Manohar Lal Khattar) के काफिले को रोक कर काले झंडे दिखाए थे और लाठियां भी चलाई थीं।

Avatar Written by: December 24, 2020 2:58 pm

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अब भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि हरियाणा के जींद जिले के उचाना में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का हेलिकॉप्टर हेलीपैड पर उतरता लेकिन उसके पहले ही किसानों ने फावड़े से हेलीपैड को खोद डाला। इसके अलावा किसानों ने दुष्यंत चौटाला गो बैक के नारे भी लगाए। गौरतलब है कि जिस हेलीपैड को किसानों ने नुकसान पहुंचाया उसी पर दुष्यंत चौटाला के हेलिकॉप्टर को आज लैंड करना था। किसानों के इस भारी विरोध को देखते हुए दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। किसान आंदोलनों को लेकर किसानों का कहना है कि जब तक किसानों का दुष्यंत चौटाला समर्थन नहीं करते तब तक उन्हें इस क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे। किसानों का कहना था कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इस्तीफा देकर किसानों के बीच में आएं। उन्होंने कहा कि यहां जो भी नेता आएगा उसका इसी तरह विरोध किया जायेगा।

Dushyant Chautala

बता दें कि यह पहला मौका नहीं था कि जब किसानों ने इस तरह किसी राजनेता का विरोध किया हो। इसके पहले केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले को रोक कर काले झंडे दिखाए थे और लाठियां भी चलाई थीं। बता दें कि इस मामले में हरियाणा पुलिस ने 13 किसानों के खिलाफ हत्या और दंगे के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

Dushyant Chautala and manohar lal

बुधवार को पुलिस ने कहा कि कुछ किसानों ने सीएम के काफिले की ओर बढ़ने की कोशिश की और कुछ समय के लिए रास्ता अवरुद्ध कर दिया था। पुलिस के मुताबिक उनमें से कुछ प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों पर लाठियां भी बरसाईं।