newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jitendra Awhad Controversial Statement On Ajit Pawar: ‘पॉकेटमारों की टोली…मर्द था तो…’, शरद पवार के करीबी जितेंद्र आव्हाड ने अजित पवार पर हमला करते वक्त बोले विवादित शब्द

Jitendra Awhad Controversial Statement On Ajit Pawar: शरद पवार की एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड हैं। जितेंद्र आव्हाड पहले भी कई बार विवादों में घिरे हैं। अब उन्होंने एक बार फिर बयान देते हुए विवादित बातें कही हैं। जितेंद्र आव्हाड ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए विवादित शब्द कहे हैं।

मुंबई। शरद पवार की एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड हैं। जितेंद्र आव्हाड पहले भी कई बार विवादों में घिरे हैं। अब उन्होंने एक बार फिर बयान देते हुए विवादित बातें कही हैं। ताजा खबर के मुताबिक जितेंद्र आव्हाड ने एक कार्यक्रम में अजित पवार की एनसीपी को पॉकेटमारों की टोली कह दिया। साथ ही अजित पवार के लिए मर्द न होने की बात भी कही। जितेंद्र आव्हाड ने कार्यक्रम में कहा कि एनसीपी शरद पवार की पार्टी थी। अजित पवार ने धक्का देकर शरद पवार को बाहर कर दिया। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि अजित पवार ने जाते हुए शरद पवार के हाथ से घड़ी (एनसीपी का चुनाव चिन्ह) भी छीन ली। उन्होंने अजित पवार की एनसीपी के बारे में कहा कि ये पॉकेटमारों की टोली है।

जितेंद्र आव्हाड ने ये भी कहा कि अजित पवार मर्द की औलाद था, तो बोलता कि मैं कोई नया चुनाव चिन्ह ढूंढ लेता हूं और लड़ता हूं चुनाव, तो हम उसे मर्द कहते। शरद पवार के करीबी माने जाने वाले जितेंद्र आव्हाड ने अपने नेता का जिक्र करते हुए कहा कि जिस आदमी को पांचवें स्टेज का कैंसर हुआ, जिसकी हड्डी टूटी वो आज भी 18 घंटे काम कर रहा है। जितेंद्र आव्हाड ने शरद पवार की तारीफ के पुल बांधे और ये भी कहा कि वो न पीएम नरेंद्र मोदी और न ही गृहमंत्री अमित शाह के सामने झुके। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि शरद पवार कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में बदलाव लाकर दिखाएंगे। ये शरद पवार की जुबान है।

voting

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। इस चुनाव में एक तरफ शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस समेत कुछ दलों की महाविकास अघाड़ी है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी की महायुति है। महायुति अभी सत्तारूढ़ है। इसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी मूल पार्टी से टूटकर बनी है। चुनाव आयोग ने मूल शिवसेना और एनसीपी के चुनाव निशान एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट को दे रखे हैं। जिसके खिलाफ उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी, लेकिन वहां से अब तक फैसला नहीं आया है।