newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Police Special Cell: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े फ्रीलांस जर्नलिस्ट और चीनी-नेपाली नागरिक, चीन को मुहैया करा रहे थे खुफिया जानकारी

Journalist Spying Case: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट राजीव शर्मा, चीनी महिला किंग शी और नेपाली नागरिक शेर सिंह को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट राजीव शर्मा (Freelance journalist Rajeev Sharma), चीनी महिला किंग शी और नेपाली नागरिक शेर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि राजीव शर्मा भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां चीनी जासूसी एजेंसियों को देता था। किंग शी और शेर सिंह ने शेल कंपनियों के जरिए राजीव को काफी मात्रा में पैसे भी दिए थे। चीनी खुफिया विभाग ने पैसों के बदले राजीव शर्मा को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने का काम सौंपा था। खबरों के अनुसार, स्पेशल सेल ने राजीव शर्मा को उनके पीतमपुरा के घर से ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट (Official Secret Act) के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि राजीव शर्मा के पास से डिफेंस से जुड़े कुछ बेहद सीक्रेट दस्तावेज बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, राजीव शर्मा को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अब 22 सितम्बर को पटियाला हाउस कोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई होगी। गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से कई मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। स्पेशल सेल की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। राजीव शर्मा यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया, द ट्रिब्यून, फ्री प्रेस जर्नल, सकाल जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं।


बताया जा रहा है कि चीनी खुफिया विभाग ने पत्रकार को बड़ी मात्रा में धन के एवज में संवेदनशील जानकारी देने का काम सौंपा था। पत्रकार के पास से बड़ी की संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामग्री / संवेदनशील सामग्री बरामद की गई है।