newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Liquor Policy Scam : केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत से ईडी ने 5 घंटे तक की पूछताछ, जानिए जांच एजेंसी ने क्या सवाल पूछे…

Delhi Liquor Policy Scam : कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में परिवहन, कानून और गृह मंत्री हैं। जांच एजेंसी ने सुबह ही समन जारी कर गहलोत को आज ही पेश होने को कहा था। ईडी का कहना है कि कैलाश गहलोत उस ग्रुप का हिस्सा थे, जिन्होंने शराब नीति के मसौदे को तैयार किया।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आज केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत से ईडी ने लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने सुबह ही गहलोत को समन भेजकर आज ही पूछताछ के लिए बुलाया था और पीएमएलए के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। नजफगढ़ से आप आदमी पार्टी के विधायक कैलाश गहलोत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, कानून और गृह मंत्री हैं। शराब नीति मामले में जांच एजेंसी का कहना है कि कैलाश गहलोत उस ग्रुप का हिस्सा थे, जिन्होंने शराब नीति के मसौदे को तैयार किया था।

ईडी की पूछताछ के बाद दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि मुझसे जो भी सवाल पूछे गए, मैंने उन सभी का जवाब दिया। मुझे सिविल लाइंस में सरकारी बंगला आवंटित किया गया था, लेकिन मैं हमेशा वसंत कुंज में अपने निजी आवास में रहा हूं क्योंकि मेरी पत्नी और बच्चे वहां से जाना नहीं चाहते थे। विजय नायर मुझे आवंटित बंगले में रह रहे थे। आपको बता दें कि सीबीआई इस मामले में विजय नायर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ऐसा कहा जाता है कि विजय दिल्ली आकर कैलाश गहलोत के आवास पर रुकता था जिस पर उन्होंने सफाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे पहला समन एक महीने पहले विधानसभा कार्यवाही के दौरान जारी किया गया था तब मैंने कुछ समय मांगा था। आज दूसरे समन के बाद मैं ईडी के सामने उपस्थित हो गया। अपने बचाव में गहलोत ने कहा कि मैं कभी भी गोवा चुनाव अभियान का हिस्सा नहीं रहा हूं और जो कुछ हुआ उससे मैं उससे अनजान हूं।

कैलाश गहलोत को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल फिलहाल 1 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में हैं। इसके अलावा इसी मामले में आप सरकार के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को भी पिछले दिनों ईडी ने गिरफ्तार किया है।