देश
Atiq Ahmed News: 17 साल बाद उमेश पाल के परिवार को इंसाफ, माफिया अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
Atiq Ahmed News: सुप्रीम कोर्ट से अतीक अहमद को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने माफिया की सुरक्षा को लेकर सुनवाई से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद को हाईकोर्ट जाने को कहा है। दरअसल अतीक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि अतीक की जान को खतरा है और यूपी पुलिस से भी खतरा है।
नई दिल्ली। उमेश पाल किडनैपिंग केस में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। प्रयागराज कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार दिया है, जबकि उसके भाई अशरफ समेत 7 को निर्दोष करार दिया है। 17 साल के बाद उमेश पाल के परिवार वालों को इंसाफ मिला है। बता दें कि अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को प्रयागराज एमपी एमएलए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं, अतीक के अलावा दिनेश पासी और सौलत हनीफ को उमेश पाल किडनैपिंग केस में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। गौरतलब है कि साल 2006 में उमेश पाल का अपहरण किया गया था। किडनैपिंग के बाद उसे टॉर्चर भी किया था। इसके बाद 2007 में उमेश पाल ने अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।
#CORRECTION | Prayagraj MP-MLA Court pronounces mafia-turned-politician Atiq Ahmed, Dinesh Pasi and Khan Saulat Hanif guilty in Umesh Pal kidnapping case.
All the other seven accused, including the brother of Atiq Ahmed – Ashraf – acquitted by the Court. pic.twitter.com/ajK5kapZsJ
— ANI (@ANI) March 28, 2023
अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को आजीवन कारावास
उमेश हत्या प्रकरण में आरोपी अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की साज सुनाई गई है। इसके अलावा तीनों दोषियों पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माने की राशि उमेश पाल के परिजनों को दी जाएगी। बता दें का सजा का ऐलान होने के बात अतीक रोने लगा, जिस पर उसके वकील ने उसका हाथ पकड़कर उसे आश्वस्त किया कि हम इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में जाएंगे।
बताया जा रहा है कि कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद माफिया अतीक अहमद वहीं पर फूट फूटकर रोने लगा। वहीं कोर्ट रूम के बाहर वकीलों ने ‘फांसी दो’ के नारे भी लगाए। इससे पहले भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज पुलिस अतीक और उसके भाई अशरफ को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंच गई है। आपको बता दें कि रविवार को यूपी एसटीएफ की टीम अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से नैनी जेल लेकर आई। करीब 24 घंटे की यात्रा के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद को प्रयागराज पहुंचा। साबरमती जेल से निकलते ही उसने अपनी जान का खतरा बताया था।
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज MP-MLA कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद को दोषी करार दिया। कोर्ट में कार्यवाही जारी है। pic.twitter.com/5jhOqfHVgT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
वहीं उमेश पाल की हत्या से आक्रोशित पाल समाज के वकीलों ने माफिया अतीक अहमद को जूता पहने के लिए कोर्ट के बाहर पहुंचे। वरुण नाम के एक वकील ने कहा कि अतीक अहमद को जूते की माला पहनना चाहता हूं। उसने आगे की ये जूता उमेश पाल और राजूपाल के परिवार का है।
#WATCH | UP: A man, Varun stands outside Prayagraj MP-MLA Court, carrying a garland of footwear. He says, “If I make Atiq Ahmed wear a garland of footwear, the Pal community and the entire lawyer community will be happy. He killed a member of the lawyer community, they will be… pic.twitter.com/qFQEEqq39B
— ANI (@ANI) March 28, 2023
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट में दाखिल हुई।
#WATCH उत्तर प्रदेश: माफिया से नेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को लेकर पुलिस प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट में दाखिल हुई। pic.twitter.com/bQo2htMxd8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका
सुप्रीम कोर्ट से अतीक अहमद को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने माफिया की सुरक्षा को लेकर सुनवाई से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद को हाईकोर्ट जाने को कहा है। दरअसल अतीक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि अतीक की जान को खतरा है और यूपी पुलिस से भी खतरा है। हालांकि अतीक के वकील ने ये याचिका पहले दाखिल की थी जब अतीक साबरमती जेल में बंद था।
Supreme Court refuses to entertain Atiq Ahmed’s plea seeking protection, don’t want to be shifted to UP jail. Supreme Court asks Atiq Ahmed’s lawyer to move High Court with his grievances. pic.twitter.com/7xXFsMXRbj
— ANI (@ANI) March 28, 2023
उत्तर प्रदेश: माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज की जिस कोर्ट में प्रस्तुत करना है, उस कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। pic.twitter.com/4AKUxONdG2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2023
बता दें कि 24 फरवरी को बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की अतीक अहमद के शूटर ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल के अलावा उसके सुरक्षा में तैनात दो गनर की भी मौत हो गई थी। इसके बाद उमेश पाल के परिजनों ने अतीक, उसके बेटे असद अहमद समेत 9 लोंगो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।