newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lord Ram Painting: ज्योति शर्मा ने बनाई प्रभु श्रीराम की खास पेटिंग, सिर्फ ‘राम’ शब्द का किया इस्तेमाल, सोशल मीडिया पर छाई फोटो

Lord Ram Painting: ज्योति शर्मा ने प्रभु श्रीराम की खास पेटिंग बनाई है। उन्होंने इस पेटिंग में सिर्फ ‘राम’ शब्द का ही इस्तेमाल किया है। इस पेटिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर चारों ओर हो रही है।

नई दिल्ली। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। कई बरसों से सपना देख रहे रामभक्तों में खुशी की लहर है क्योंकि भव्य राम मंदिर तैयार हो गया है। इस ऐतिहासिक क्षण का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले हर कोई अलग-अलग तरह से अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। इसी क्रम में चित्रकार ज्योति शर्मा ने प्रभु श्रीराम की खास पेटिंग बनाई है। उनकी इस पेटिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। दरअसल उन्होंने भगवान राम पर खास तरह की पेटिंग बनाई है। उन्होंने इस पेटिंग में सिर्फ ‘राम’ शब्द का ही इस्तेमाल किया है।

likhit_kriti नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर ये फोटो शेयर की गई है। जिसमें देखा जा सकता है ज्योति शर्मा की पेटिंग जो कि भगवान राम पर बनाई गई है। इसमें सिर्फ राम शब्द का ही इस्तेमाल किया गया है। उनकी प्रभु श्रीराम पर बनाई ये अनोखी फोटो चारों तरफ छाई हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन फोटो की यूजर्स की प्रशंसा कर रहे है। साथ ही इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आपको बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन होगा। जिसमें शामिल होने के बाबत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अनेकों गणमान्यों को न्योता भेजा जा चुका है, जिसे कुछ लोग सहर्ष स्वीकार कर चुके हैं। बॉलीवुड, खेल और उद्योग जगत से कई हस्तियां शामिल होगी। तो वहीं विपक्ष के नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भाजपा-RSS का कार्यक्रम बताते हुए न्योता ठुकरा भी दिया हैं। बीते दिनों इंडिया गठबंधन ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मिले न्योते को ठुकरा दिया था। लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है, तो वो हो सकता है। हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है।