newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jyotiraditya Scindia: जब भारतीय छात्रों की खातिर सिंधिया रोमानिया के मेयर से भिड़े, हुई खूब तू-तू मैं-मैं, वीडियो वायरल

Jyotiraditya Scindia: इसके अलावा वीडियो में सिंधिया बातचीत के दौरान रोमानिया के मेयर के बीच तीखी नोकझोंक होती दिख रही हैं। हालांकि सिंधिया बातचीत के दौरान रोमानिया प्रशासन की ओर से भारतीय छात्रों को लेकर की गई हेल्प के लिए धन्यवाद भी करते हैं।

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध का आज आठवें भी जारी है। वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय को सुरक्षित लाने के लिए मोदी सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया हुआ है। इसके साथ सरकार के 4 मंत्री यूक्रेन के आस-पास स्थित देशों में भेजे गए हैं, जहां से वे भारतीयों को सुरक्षित वतन भेज रहे हैं। इसी क्रम में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापिस लाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) रोमानिया गए हुए है। वहीं रोमानिया से ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो रोमानिया के मेयर के बीच भारतीय छात्रों को लेकर कुछ बातचीत करते दिख रहे है।

jyotiraditya Scindia

इसके अलावा वीडियो में सिंधिया बातचीत के दौरान रोमानिया के मेयर के बीच तीखी नोकझोंक होती दिख रही हैं। हालांकि सिंधिया बातचीत के दौरान रोमानिया प्रशासन की ओर से भारतीय छात्रों को लेकर की गई हेल्प के लिए धन्यवाद भी करते हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया रोमानिया के एक शहर में रखे गए भारतीय छात्रों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान जब वो भारत सरकार के कोशिशों को लेकर छात्रों से बात कर रहे थे तभी सिटी के मेयर सख्त अंदाज में उन्हें टोक देते है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुश्किल वक्त लेकिन राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे कुछ भारतीय छात्र, सिंधिया ने दी नसीहत

बता दें कि इससे पहले भी यूक्रेन से रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंची एक छात्रा को वहां गए ज्योतिरादित्य सिंधिया को नसीहत देनी पड़ गई। वजह ये थी कि छात्रा अपने भाई की सुरक्षा के बारे में बात करते-करते भारत सरकार की यूक्रेन नीति पर सवाल उठाने लगी थी।

scindia meets indian student

इस पर सिंधिया को उससे कहना पड़ा कि वो सबकी सुरक्षित वापसी के लिए आए हैं और उसकी दिक्कत भी दूर करना उनकी और पीएम नरेंद्र मोदी की जिम्मेदारी है। जिस छात्रा को सिंधिया ने नसीहत दी, उसका नाम विशाखा था।