newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फ्लोर टेस्ट की बात कहकर फिर पलटे कमलनाथ, राज्यपाल से मिलकर कहा, हम क्यों फ्लोर टेस्ट कराएं?

कमलनाथ ने ये भी कहा कि बीजेपी ने आज अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने 16 बंधक विधायकों को सामने लाने की मांग भी की। कमलनाथ का कहना है कि अगर किसी लगता है कि हमारे पास बहुमत नही है तो वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए। 

नई दिल्ली। कमलनाथ पलट गए हैं। सोमवार रात उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि हमारी सरकार के पास बहुमत है। हम क्यों फ्लोर टेस्ट कराएं? बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाए। कमलनाथ ने ये भी कहा कि बीजेपी ने आज अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने 16 बंधक विधायकों को सामने लाने की मांग भी की। कमलनाथ का कहना है कि अगर किसी लगता है कि हमारे पास बहुमत नही है तो वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए।

Jitu Patwari kamalnath

इस बीच मध्यप्रदेश विधानसभा में कमलनाथ सरकार  द्वारा बहुमत परीक्षण को टाले जाने के मामले को लेकर बीजेपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। इस याचिका में 12 घंटे के भीतर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की गई है।

kamalnath

याचिका में कहा गया है कि स्पीकर के इस फैसले से विधायकों की खरीद-फरोख्त बढ़ी है। सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि स्पीकर को तुरंत फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश दिए जाएं। सुप्रीम कोर्ट में पहले के फैसलों में भी फ्लोर टेस्ट के आदेश दिए गए हैं