newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Assembly Election Dates: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव की वोटिंग, 13 मई को आएंगे नतीजे, जानिए पिछले दो बार का हाल

कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर्नाटक के प्रशासनिक अफसरों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने और धनबल वगैरा का इस्तेमाल सख्ती से रोकने के निर्देश दिए हैं। राजीव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में हर विमान और हेलीकॉप्टर के आने-जाने पर नजर रखी जाएगी।

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज चुनाव आयोग ने एलान कर दिया। राज्य में चुनाव प्रक्रिया 24 मई से पहले पूरी कराई जाएगी। कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में ही वोटिंग कराई जाएगी। जबकि, वोटों की गिनती 13 मई को होगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही 10 मई को जालंधर संसदीय सीट, ओडिशा की झारसुगुड़ा, यूपी की स्वार और छानबे, मेघालय के शिलांग विधानसभा सीट के भी मतदान कराए जाएंगे। अगर कर्नाटक की मौजूदा विधानसभा में पार्टियों की स्थिति पर नजर डालें, तो बीजेपी के 117 विधायक हैं। जबकि, कांग्रेस के 69, जेडीएस के 32 और 6 अन्य विधायक हैं। साल 2018 में हुए कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 37 के साथ अन्य को 3 सीटें मिली थीं। साल 2013 में बीजेपी को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया था। तब बीजेपी को सिर्फ 40 सीटें मिली थीं। जबकि, कांग्रेस को 122 और जेडीएस को 40 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर्नाटक के प्रशासनिक अफसरों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने और धनबल वगैरा का इस्तेमाल सख्ती से रोकने के निर्देश दिए हैं। राजीव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में हर विमान और हेलीकॉप्टर के आने-जाने पर नजर रखी जाएगी। ताकि कैश और शराब जैसी चीजों को वोटरों तक पहुंचाने की कोशिश को हर हाल में रोका जा सके। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अब रीपोलिंग को रोकने में मदद मिली है, क्योंकि चुनाव आयोग की सख्ती से चुनावों में हिंसा पूरी तरह रुक चुकी है।

karnataka assembly jpg

अगर पिछली बार के कर्नाटक चुनाव की बात करें, तो नतीजे आने के बाद जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस की मदद से सरकार बनाई थी। उन्होंने 23 मई 2018 को सीएम पद की शपथ ली थी, लेकिन एक साल बीतते ही उनकी कुर्सी चली गई। 23 जुलाई 2019 को कुमारस्वामी ने सीएम पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस और जेडीएस के कुछ विधायकों को साथ लिया और 26 जुलाई 2019 से 28 जुलाई तक वो सीएम रहे। येदियुरप्पा ने सीएम पद से 28 जुलाई 2021 को इस्तीफा दे दिया। तभी से बसवराज बोम्मई यहां बीजेपी सरकार के सीएम हैं।