
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भोपाल में 5 जनवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ आयोजित कार्यक्रम में अपनी 21 सूत्रीय मांगों को सौंपा। करणी सेना ने मुख्यमंत्री से इस पर विचार करने का आग्रह किया। करणी सेना सेना ने माता पद्मावती की प्रतिमा अनावरण से पहले भोपाल में भूमि पूजन व योद्धा महाराणा प्रताप जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित करने जैसी मुख्य मांगों पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप ने कहा कि 8 जनवरी को भोपाल में करणी सेना सर्व समाज द्वारा जो जन आंदोलन किया जाना है, उसका हम बहिष्कार करते हैं और उस आयोजन में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का समर्थन नहीं रहेगा ना ही कोई समाज की ओर से उस आयोजन में जाएगा जो आंदोलन युवाओं को उकसाने के लिए किया जा रहा हो और जो आंदोलन हिंसा को न्योता देता हो ऐसे आंदोलन का हम समर्थन नहीं करते।
ठाकुर शिव लप्रताप सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में 1000 प्रतिमाएं महापुरुषों की लगाई जाएगी। जिसमें से 108 प्रतिमाएं लगा दी गई हैं और यह क्रम निरंतर जारी है। शिवप्रताप का कहना है कि समाज के सभी लोगों से हम आव्हान करते हैं कि इस आयोजन का हिस्सा बने और महापुरुषों की प्रतिमाओं को लगाने के कार्य में समर्थन दें।