newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal Arrest : केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से फिर झटका, गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ दायर अर्जी पर तत्काल सुनवाई की मांग खारिज

Arvind Kejriwal Arrest : केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ कोर्ट से अपनी अर्जी में रविवार यानि 24 मार्च को सुनवाई की मांग की थी जिस पर कोर्ट ने इनकार कर दिया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के मुताबिक अब केजरीवाल की याचिका पर होली की छुट्टी के बाद बुधवार 27 मार्च को कोर्ट खुलने के बाद सुनवाई होने की उम्मीद है। सोमवार और मंगलवार को हाईकोर्ट में होली का अवकाश है।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से फिर झटका लगा है। हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन की कोर्ट ने गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ दायर उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ कोर्ट से अपनी अर्जी में रविवार यानि 24 मार्च को सुनवाई की मांग की थी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के मुताबिक अब केजरीवाल की याचिका पर होली की छुट्टी के बाद बुधवार 27 मार्च को कोर्ट खुलने के बाद सुनवाई होने की उम्मीद है। सोमवार और मंगलवार को हाईकोर्ट में होली का अवकाश है।

अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने केजरीवाल को छह दिनों के लिए ईडी रिमांड पर भेज दिया। आपको बता दें कि शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने ही इस भ्रष्टाचार का षड्यंत्र रचा। ईडी ने केजरीवाल को इस मामले में किंगपिन बताया। इतना ही नहीं एएसजी राजू ने दावा किया कि दिल्ली के शराब नीति घोटाले मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी मुख्य भूमिका निभाई। राजू ने कोर्ट में कहा कि नई शराब नीति अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह द्वारा लागू की गई थी।

वहीं कोर्ट में पेशी पर लाए जाने के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है, चाहे जेल के अंदर रहूं या बाहर। इसके बाद केजरीवाल की ओर से आज भी देश के नाम एक संदेश जारी किया गया है जिसको उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने वीडियो संदेश के जरिए लोगों तक पहुंचाया। इसमें केजरीवाल ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल देश के लिए समर्पित है। मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए है। इस पृथ्वी पर मेरा जन्म ही संघर्ष के लिए हुआ है। आज तक बहुत संघर्ष किए, आगे और संघर्ष लिखे हैं, इसलिए ये गिरफ्तारी हमें अचंभित नहीं करती है, आपसे मुझे बहुत प्यार मिला है। आपका भाई और आपका बेटा लोहे का बना है, बहुत मजबूत है, बस एक विनती है कि एक बार मंदिर जरूर जाना और भगवान से मेरे लिए आशीर्वाद मांगना। करोड़ों लोगों की दुआएं मेरे साथ हैं, यही मेरी ताकत है।