newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Blow To Arvind Kejriwal: SC से मिली राहत लेकिन फिर भी कम नहीं केजरीवाल की मुश्किलें, सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई गई

Big Blow To Arvind Kejriwal: ईडी की चार्जशीट के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया था और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। कोर्ट ने सभी आरोपियों के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किए थे। वकील विक्रम चौधरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) को आरोपी के तौर पर तलब किया गया है और पार्टी की ओर से राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता पेश होंगे। कोर्ट ने निर्देश दिया कि चार्जशीट और संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां केजरीवाल की कानूनी टीम को मुहैया कराई जाएं।

नई दिल्ली। सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज मामले में अगली सुनवाई भी 25 जुलाई को होनी है। इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को जमानत दे दी। इसके बावजूद सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के कारण वे जेल में बंद हैं। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था। अब सीबीआई मामले में उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए अरविंद केजरीवाल

ईडी की चार्जशीट के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया था और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। कोर्ट ने सभी आरोपियों के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किए थे। वकील विक्रम चौधरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) को आरोपी के तौर पर तलब किया गया है और पार्टी की ओर से राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता पेश होंगे। कोर्ट ने निर्देश दिया कि चार्जशीट और संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां केजरीवाल की कानूनी टीम को मुहैया कराई जाएं।


संजय सिंह ने भाजपा की आलोचना की

केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाए जाने के बाद आप नेता संजय सिंह ने भाजपा की आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “मोदी जी, आप कब तक सच को झूठे मामलों में कैद करके रखेंगे? आपकी तानाशाही को पूरा देश देख रहा है। चाहे ईडी कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट, सबको पता है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने झूठा फंसाया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सच की जीत है। तानाशाही मुर्दाबाद।”