नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास में लगाए गए साज सज्जा के सामान पर किए गए करोड़ों रुपए के खर्चे को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। दिल्ली की सियासत में ‘शीशमहल’ विवाद चर्चाओं में है। बीजेपी के मुताबिक केजरीवाल ने आवास की सजावट के लिए इम्पोर्टेड टाइल्स और शीशे, पर्दे आदि इस्तेमाल किए हैं, जिसमें करीब 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए। लेकिन अब कांग्रेस ने भी इसपर केजरीवाल को घेरे में लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर गंभीर आऱोप लगाए हैं।
केजरीवाल जी के महल पर 45 करोड़ नहीं बल्कि जनता का 171 करोड़ रुपए खर्च हुआ है।
इस निर्माणाधीन परिसर में 22 ऑफिसर्स के फ़्लैट हैं, जिन्हें तोड़ा और खाली कराया गया है
जिसकी भरपाई करने के लिए सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में करीब 126 करोड़ के 21 टाइप-5 फ्लैट खरीदे हैं।
— Congress (@INCIndia) May 7, 2023
कांग्रेस के सीनियर लीडर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल खुद को आम आदमी दिखाने के लिए अपनी साइज से बड़े कपड़े पहनते हैं, एक रुपए की कलम रखते हैं और चप्पल पहनते हैं। उन्होंने दावा कर कहा, केजरीवाल का महल 45 करोड़ नहीं बल्कि 171 करोड़ का बना है। कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही दिल्ली की पूर्वी कांग्रेसी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सादगी का भी जिक्र किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस नेता ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि, CM साहब के मकान को फैलाने के लिए अधिकारियों के मकानढहा दिए गए और उन अधिकारियों के लिए सीडब्ल्यूजी खेल गांव में 21 फ्लैट खरीदे गए जिनकी कीमत 6 करोड़ प्रति फ्लैट है। इस खर्च को भी केजरीवाल के महल के खर्चे में शामिल किया जाना बेहद जरूरी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा, बजट में सीएम आवास पर 45 करोड़ या 171 करोड़ खर्च की कोई बात नहीं की गई। उन्होंने ये भी कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इन्होंने हेरिटेज बिल्डिंग को गिरा कर दो मंजिला इमारत बना दी। इस दौरान 28 पेड़ काट दिए गए। तल्ख अंदाज में अजय माकन ने कहा, एफिडेविट दे कर खुद को आम आदमी कहने वाले के घर में लाखों के पर्दे और करोड़ों के मार्बल जड़े गए हैं। ये फिर जिस आदमी का हितैसी होने की बात केजरीवाल करते हैं, वो कैसे आम आदमी हुए जो करोड़ों रुपए सिर्फ पर्दों पर खर्च कर दिए ।