नई दिल्ली। दिल्ली में आबकारी घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में है, लेकिन इसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हाथ में ‘सिसोदिया जिंदाबाद’ के पोस्टर लेकर नारेबाजी करने लगे। इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने भी पोस्टर लहराए जिस पर लिखा था, ‘भ्रष्ट केजरीवाल इस्तीफा दो।’ दोनों ओर से नारेबाजी के बीच स्पीकर राम निवास गोयल ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए पोस्टपोन किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापन का प्रस्ताव रखते हुए मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों में हुए कामकाज की तारीफ की। इसके बाद आप के विधायक हाथ में पोस्टर लेकर स्पीकर के नजदीक आ गए। उन्होंने मनीष सिसोदिया जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस बीच भाजपा के विधायक भी हाथ में पोस्टर लेकर खड़े हो गए। दोनों ओर से खूब नारेबाजी हुई। हंगामा बढ़ते देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को एक बजे तक के लिए रोका गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में सियासी हंगामे की वजह दिल्ली शराब घोटाला है जिसको लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई थी। इज़के बाद सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीते माह 26 फरवरी को आठ घंटे तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई ने सिसोदिया पर प पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था। सीबीआई की एफआईआर में आरोपी नंबर एक के रूप में दर्शाये गए सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। इसके एक महीने बाद, पिछले साल 25 नवंबर को एजेंसी ने अपना आरोपपत्र दायर किया।