newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP Minister Aatishi : पीएम मोदी को हराने के लिए गुंडों तक को जिताने की अपील कर रहीं केजरीवाल की मंत्री आतिशी, वीडियो वायरल

AAP Minister Aatishi : आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी आजकल काफी चर्चा में हैं। हाल ही में दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में संलिप्तता के आरोपों के चलते आतिशी का नाम ईडी द्वारा कोर्ट में लिया गया है।

नई दिल्ली। आम चुनाव से पहले नेताओं द्वारा बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। यूं तो चुनाव में हर नेता अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी के उम्मीदवार को हराने की अपील जनता से करता है मगर कभी-कभी राजनीतिक लोगों द्वारा जाने-अनजाने कुछ ऐसे अजीबोगरीब बयान दे दिए जाते हैं जिनको लेकर विवाद खड़ा हो जाता है। ऐसा ही एक बयान दिया है अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने जिसका कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आतिशी कह रही हैं कि मेरे एक जानने वाले ने मुझसे पूछा कि मेरे क्षेत्र में इंडी गठबंधन के जिस प्रत्याशी को टिकट दिया गया है वो एक गुंडा है, मैं क्या करूं? तो आतिशी ने उसको जवाब दिया, कोई बात नहीं, आंख बंद करके गठबंधन प्रत्याशी को वोट दो और उसे जिताओ। आतिशी ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी को हराना बहुत जरूरी है।

अब सवाल ये उठता है कि आखिर बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष किस हद तक नीचे जा सकता है? क्या विपक्षी नेताओं द्वारा इस तरह के ऊलजलूल बयान देकर जनता को गुमराह करना उचित है? चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू करने से पहले सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को ये सलाह दी थी कि अपने बयानों को लेकर उनको सतर्कता बरतनी होगी, उसके बावजूद इस तरह की बयानबाजी के क्या मायने निकाले जाएं। आखिर अपने विरोधी को हराने के लिए एक ऐसे उम्मीदवार को जिताने की अपील करना जो अनैतिक कामों में लिप्त हो कहां तक जायज है? आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी आजकल काफी चर्चा में हैं। हाल ही में दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में संलिप्तता के चलते आतिशी का नाम ईडी द्वारा कोर्ट में लिया गया है। इसी मामले में गिरफ्तार दिल्ली सीएम केजरीवाल की कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर जो इस कांड का आरोपी है आतिशी और आप एक और नेता सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। इसके बाद आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए।