newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: ACB के एक्शन के बाद केजरीवाल के विधायक अमानतुल्लाह खान को किया गया गिरफ्तार

उन्हें आगमी 19 सितंबर को पेश होने के लिए तलब किया गया था। जिसके बाद आज यानी की शुक्रवार को एसीबी की ओर से उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें उनके पास कैश  और हथियार तक बरामद किए गए हैं। अब इसी कड़ी में आप विधायक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है ।आइए, आपको विस्तार से बताते हैं।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें अब जरूरत से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि बीते गुरुवार को उन्हें एसीबी की ओर से बुलावा भेजा गया था। जिसके बाद आज यानी की शुक्रवार को एसीबी की ओर से उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें उनके पास से कैश और बिना लाइसेंस वाला हथियार तक बरामद किया गया है। अब इसी कड़ी में आप विधायक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित भ्रष्टाचार को लेकर अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहने के दौरन कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसकी जांच वर्तमान में एसीबी कर रही है। ध्यान रहे कि अमानतुल्लाह और उनके बिजनेस पार्टनर के 4 से 5  ठिकानों पर एसीबी ने छापा मारा था। बता दें कि दो साल पहले ही एसीबी ने अमानतुल्लाह के कथित भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत दर्ज की थी, जिसकी जांच अभी-भी जारी है।

उधर, आप विधायक की गिरफ्तारी के बाद से माना जा रहा है कि आगामी दिनों में दिल्ली की राजनीति का पारा अपने चरम पर पहुंच सकता है। हालांकि, अभी तक आप की ओर से इस संदर्भ में कोई भी बयान सामने नहीं आया है। अब ऐसी स्थिति में आप की ओर से क्या कुछ बयान सामने आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि एसीबी की छापेमारी के बाद आप विधायक ने  ट्वीट कर कहा था कि, ”मुझे पूछताछ के लिए ACB दफ़्तर बुलाया गया और पीछे से मेरे घरवालों को प्रताड़ित करने दिल्ली पुलिस को भेजा गया। दिल्ली के उपराज्यपाल साहब, सच को कभी आंच नहीं आती है याद रखिएगा। मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।”

इसके साथ ही एसीबी के एक्शन के बाद आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा कि इन लोगों के ऊपर प्रेशर है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी शिकायत करता है, तो मुझे पूछताछ के लिए बुलाया जाता है। कॉन्ट्रैक्ट के लिए नहीं, पर्मानेंट स्टाफ के लिए नियुक्ति हुई थी. दंगों के समय मेरा पर्सनल अकाउंट, रिलीज अकाउंट नहीं बन सकता था। बहरहाल, एसीबी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब इस पूरे मामले की जांच मुकम्मल होने के बाद क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए ।न्यूज रूम पोस्ट.कॉम