newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kisan Andolan: 15 अगस्त पर भी ट्रैक्टर रैली निकालने की फिराक में किसान, फिर हिंसा रचने की साजिश?

Kisan Andolan:अपना बयान देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्‍टर रैली निकालना कोई गलत चीज नहीं है। जींद के लोग क्रांतिकारी हैं, उन्‍होंने 15 अगस्‍त के दिन ट्रैक्‍टर रैली निकालने का सही फैसला लिया है। मैं नहीं जानता कि संयुक्‍त किसान मोर्चा क्‍या निर्णय लेगा।’

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्‍ता राकेश टिकैत 15 अगस्त पर ट्रैक्टर रैली निकालने का समर्थन किया है। बता दें कि हरियाणा के जींद में किसानों की ओर से स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्रैक्‍टर रैली निकालने का ऐलान किया गया है। जिसका समर्थन करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्‍टर रैली कोई गलत चीज नहीं है।

Rakesh Taikait

बता दें कि अपना बयान देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्‍टर रैली निकालना कोई गलत चीज नहीं है। जींद के लोग क्रांतिकारी हैं, उन्‍होंने 15 अगस्‍त के दिन ट्रैक्‍टर रैली निकालने का सही फैसला लिया है। मैं नहीं जानता कि संयुक्‍त किसान मोर्चा क्‍या निर्णय लेगा।’

tractor rally

इसके आगे राकेश टिकैत ने क‍हा, ‘ट्रैक्‍टर परेड के दौरान ट्रैक्‍टर पर तिरंगा लगा देखना गर्व का क्षण होगा। जो देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देता है।’ राकेश टिकैत ने कहा कि मुरादाबाद, अमरोहा और हापुड़ समेत पूरे यूपी से किसान 15 अगस्‍त को दिल्‍ली में आंदोलन स्‍थल पर आएंगे और ट्रैक्‍टर रैली निकाली जाएगी।

जींद के किसानों किए गए ट्रैक्टर रैली के ऐलान पर उन्‍होंने कहा, ‘अगर वहां के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि वे अपने गांवों में नेताओं को झंडारोहण नहीं करने देंगे तो वे ऐसा ही करेंगे। नेता झंडारोहण करके क्‍या करेंगे, 15 अगस्‍त को इसे किसानों को ही करने दीजिए।’

tractor rally

गौरतलब है कि इसी साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने की मांग की थी। जिस पर सरकार की ओर से मंजूरी भी दे दी गई थी। लेकिन इस किसान ट्रैक्‍टर रैली के दौरान दिल्‍ली में हिंसा भड़की थी। दिल्ली की सड़कों पर किसान और पुलिस आमने-सामने थे, किसान इस दौरान लाल किला गए थे और जहां देश की शान तिरंगे का अपमान किया था।