newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Kanjhawala Case: जानिए शालिनी सिंह के बारे में, जिन्हें खुद फोन कर गृहमंत्री अमित शाह ने दी है कंझावला केस की जिम्मेदारी

Delhi Kanjhawala Case: अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इस मामले के जांच का जिम्मा अफसर शालिनी सिंह के हाथ सौंपा है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन हैं अफसर शालिनी सिंह और आखिर क्यों दी गई है इन्हें कंझावला केस की जिम्मेदारी…

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला इलाके (Delhi Kanjhawala Case) में हुए दर्दनाक हादसे ने सभी को हैरान कर दिया है। कार सवार 5 युवकों द्वारा एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इस घटना में स्कूटी सवार अंजली को कई किलोमीटर तक कार से घसीटे जाने की भी बात सामने आई है। हादसे के सभी पांच आरोपी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे गिरफ्तार कर लिए हैं जो 3 दिनों तक रिमांड पर है। मामले के सामने आने के बाद से ही दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में है। लोग सवाल कर रहे हैं कि जब ये घटना घटी उस वक्त पुलिस क्या कर रही थी। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इस मामले के जांच का जिम्मा अफसर शालिनी सिंह के हाथ सौंपा है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन हैं अफसर शालिनी सिंह और आखिर क्यों दी गई है इन्हें कंझावला केस की जिम्मेदारी…

नए साल पर सामने आए इस कंझावला कांड से माहौल गर्माया हुआ है। इस मामले पर बढ़ते बवाल को देखते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने खुद शालिनी सिंह से बात कर इस केस को संभालने के लिए कहा है। शालिनी सिंह किसान आंदोलन, कोरोना के दौरान ड्यूटी, हरनाम सिंह की हत्या मामले में अपने काम करने के तरीके को लेकर चर्चा में आई थी।

Delhi Kanjhawala Case Shalini Singh.

कौन हैं अफसर शालिनी सिंह

1996 आईपीएस बैच की शालिनी सिंह कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुकी है। पुलिस में आर्थिक अपराध शाखा की स्पेशल कमिश्नर रहीं शालिनी सिंह ज्वॉइंट सीपी वेस्टर्न रेंज के पद पर तैनात भी रह चुकी हैं। शालिनी सिंह डीसीपी साउथ वेस्ट और साउथ ईस्ट के पद पर भी कमान संभाल चुकी है साथ ही आईबी में भी वो पोस्टेड रही हैं। देश में जब केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के खिलाफ किसान सड़क पर आंदोलन कर रहे थे उस वक्त शालिनी सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। दिल्ली पुलिस की तरह से शालिनी सिंह ने ही आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई थी।

Delhi Kanjhawala Case Shalini Singh...

कोरोना के दौरान देश के लिए भूली घर

देश में जिस वक्त कोरोना से हाहाकार मचा हुआ था। सुरक्षा के लिए लॉकडाउन लगा था उस वक्त शालिनी सिंह ने घर जाने की बजाय लोगों के बारे में सोचा। अपने परिवार की सहायता करने की बजाय देश के लोगों को जरूरी समझ हर चेकपोस्ट पर कोरोना ड्यूटी के लिए तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया।

सांप्रदायिक तनाव के बीच सड़क पर उतरीं

जब देश के दिल दिल्ली में ख्याला इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैला हुआ था उस दौरान काफी अफवाहें फैल रही थी तो उस दौरान माहौल शांत करने के लिए शालिनी सिंह हाथों में लाउडस्पीकर लेकर सड़क पर उतरीं।

सुलझाया था 2004 का हत्याकांड

शालिनी ने साल 2004 में हुए हरनाम सिंह की हत्या को भी सुलझाया था। इस मामले ने उस वक्त काफी चर्चा बटोरी थी जब सीनियर सिटीजन लेफ्टिनेंट जनरल हरनाम सिंह और उनकी पत्नी को मार दिया गया था। शालिनी सिंह ने ही आरोपियों को नेपाल बॉर्डर पर पकड़ कर मामले को सुलझाया था।

Delhi Kanjhawala Case Shalini Singh.....

शालिनी सिंह के पति भी हैं आईपीएस

शालिनी सिंह के पति अनिल शुक्ला हैं जो खुद IPS हैं। कुछ समय पहले वो एनआईए में पोस्टेड थे। उन्होंने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर यानी एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मामले की जिम्मेदारी भी संभाली थी।