newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yasin Malik: यासीन मलिक से 20 साल छोटी है उसकी पत्नी मुशाल हुसैन, न्यूड पेटिंग बनाने की शौक रखती है अलगाववादी नेता की बेगम  

Yasin Malik Wife: यासीन मलिक की पत्नी का नाम मुशाल हुसैन है। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि यासीन की पत्नी उससे 20 साल छोटी है। मुशाल भी कई बार भारत के खिलाफ जहर उगल चुकी है। जिससे मुतासिर होकर ही पहले यासीन ने मुशाल से दोस्ती का हाथ बढ़ाया था।

नई दिल्ली। जेकेएलएफ प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को 2017 के टेरर फंडिंग मामले में एएनआई अदालत ने उम्रकैद की सजा सहित 10 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। हालांकि, माना जा रहा था कि अलगाववादी नेता को फांसी की सजा सुनाई जा सकती है, लेकिन कुछ कानूनी पेचीदगियों की वजह से फांसी की सजा नहीं सुनाई गई है। बता दें कि यासीन मलिक ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु पाकिस्तान से भी धन प्राप्त किया था। लेकिन आज उसके गुनाहों का हिसाब हो चुका है, जिससे कुछ लोग खफा भी नजर आ रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान का नाम प्रमुखता से उभकर सामने आ रहा है। ध्यान रहे यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने से पहले पाकिस्तान के कई नेताओं ने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली थी। जिसके बारे में हम आपको अपनी पहले की रिपोर्ट में बता ही चुके हैं, लेकिन अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको यासीन मलिक की पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि यासीन की पत्नी ने अपने पति को बचाने के लिए पाकिस्तान से मदद की गुहार लगाई है। खैर, चलिए, जानते हैं कि आखिर कौन है यासीन की पत्नी…!!

मुझे PAKISTAN पसंद है, खासकर तुम', लड़की को देखते ही दिल दे बैठा था यासिन  मलिक - how did Pakistan born Mushaal Mullick fall in love with Kashmiri  militant Yasin Malik tstf -

तो यासीन मलिक की पत्नी का नाम मुशाल हुसैन है। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि यासीन की पत्नी उससे 20 साल छोटी है। मुशाल भी कई बार भारत के खिलाफ जहर उगल चुकी है। जिससे मुतासिर होकर ही पहले यासीन ने मुशाल से दोस्ती का हाथ बढ़ाया था। जिसके बाद दोनों ने इस दोस्ती को पति-पत्नी के रिश्ते में तब्दील कर लिया। आपको बता दें कि मुशाल का जन्म 1986 में हुआ था। वे  पाकिस्तान के  रईसजादे परिवार से ताल्लुक रखती है। मुशाल की पिता एमएम हुसैन अर्थशास्त्री है, जबकि मां मुस्लिम लीग की नेता रह चुकी है। वहीं, मुशाल के भाई  अमेरिका में विदेश नीति के विश्लेषक है। मुशाल 6 साल की छोटी उम्र से ही पेटिंग बनाने की शौक रखती है। मुशाल सेमी न्यूड पेटिंग बनाने का बेहद शौक है। जिसे लेकर वे कई बार विवादों में भी आ चुकी है। बता दें कि साल 2005 में मुशाल हुसैन की अलगाववादी नेता यासीन मलिक से मुलाकात हुई थी।

भारत के खिलाफ साजिश रचती है इस मुस्लिम नेता की पाकिस्तानी पत्नी, ऐसे हुआ  खुलासा - yasin malik wife mushaal mullick defames india with fake  information | Dailynews

उस वक्त मुशाल ने पाकिस्तान में भारत विरोधी तकरीरें दी थी। जिससे प्रभावित होकर यासीन ने उससे दोस्ती का हाथ बढ़ाया था और देखते ही देखते ये दोस्ती पति-पत्नी के रिश्ते में तब्दील हो गई। ध्यान रहे कि इससे पहले मुशाल अपने कई सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर भी चर्चा में आ चुकी है। जम्मू-कश्मीर को लेकर भी उन्होंने कई पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने यहां तक दावा किया था कि भारत में मुसलामनों पर अत्याचार हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार हिंदुत्वावादी विचारधाराओं को थोपने की कोशिश कर रही है। इस तरह से मुशाल के कई ट्वीट सामने आ चुके हैं। वहीं, अब टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, तो उसकी पत्नी ने पाकिस्तान सरकार से मदद की मांग की है। हालांकि, यासीन को सजा सुनाए जाने से पहले पाकिस्तान के मौजूदा व पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकालने के लिए  ट्वीट कर चुके हैं। बहरहाल, अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरा मसला क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए।  न्यूज रूम पोस्ट.कॉम