newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh Politics News: जानिए, चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के संबोधन के सियासी मायने

PM Modi’s address in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में बन रहे रेल कॉरिडोर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई देंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन परियोजनाओं के पूरे होने के बाद प्रदेश की जनता को अनेकों फायदे मिलेंगे। लोगों के लिए रोजगार के साधान उपलब्ध होंगे।

नई दिल्ली। अगर आप राजनीतिक गतिविधियों को ध्यानपूर्वक अवलोकन करते होंगे, तो आपने एक बात जरूर गौर की होगी कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी शासित राज्य में किसी रैली या सभा को संबोधित कर रहे होते हैं, तो वो उस दौरान वो जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत करा रहे होते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों के खामियों को भी जनता के समक्ष रेखांकित कर रहे होते हैं। कोई गुरेज नहीं यह कहने में कि ऐसा वह अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए करते हैं, जो कि किसी भी राजनेता का आम मिजाज है, लेकिन बीते गुरुवार को राजधानी रायपुर में एक सभा को संबोधित करने के क्रम में उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बेशक जनता के सामने परोसा, लेकिन इस बीच उन्होंने जो कहा, उसके बाद से लोग एक बार फिर से पीएम मोदी के मुरीद हो चुके हैं।

यूं तो प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में मुख्तलिफ मसलों का जिक्र किया, लेकिन उनका विशेष जोर अपनी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के हित में उठाए गए कदमों पर था। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में एक या दो नहीं, बल्कि कई योजनाओं का लोकार्पण किया है, ताकि आम जनता को इसका फायदा मिल सकें। प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज हो सके। लोगों को हर तरह की सुविधाए्ं मिल सकें। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने रेल, स्वास्थ्य, ऊर्जा और शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए उल्लेखनीय कदमों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रदेश की जनता के हित में उठाए गए कदमों को लेकर प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में बन रहे रेल कॉरिडोर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई देंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन परियोजनाओं के पूरे होने के बाद प्रदेश की जनता को अनेकों फायदे मिलेंगे। लोगों के लिए रोजगार के साधान उपलब्ध होंगे। केंद्र के प्रयासों की वजह से आज देशभर में एक पावर हाउस के रूप में उभरकर सामने आया है। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता को फायदा पहुंचाने के मकसद से कई परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि हमें अमृतकाल में अपने देश को विकसित बनाना है।

पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार का कर्तव्य है कि हम जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित रखे और वन संपदा से खुशहाली के नए रास्ते भी खोलेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी सरकार धन आवंटन के दौरान किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है। उधर, डिप्टी सीएम सिंहदेव ने भी पीएम मोदी की तारीफ की। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है।