newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament Security Breach: ‘गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए वे संसद में कूदे’, सेंध लगाने वालों के पक्ष में अखिलेश यादव का बयान!, जानिए क्या बोली बीजेपी और कांग्रेस

नीलम, अमोल शिंदे, मनोरंजन डी और सागर शर्मा को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिर मास्टरमाइंड ललित झा को भी गिरफ्तार किया गया। नीलम और अमोल ने 13 दिसंबर को संसद के बाहर नारेबाजी की थी और फिर सागर शर्मा और मनोरंजन डी लोकसभा में कूदे थे।

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के मसले पर सियासत भी जमकर हो रही है। एक तरफ कांग्रेस समेत विपक्षी दल इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर संसद में हंगामा मचा रहे हैं। वहीं, अब सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद की सुरक्षा भंग करने वाले आरोपियों के पक्ष में खड़े होने जैसा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए वो लोग संसद में कूद गए। वहीं, कांग्रेस के महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने भी ताजा बयान दिया है। वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस इसे आतंकी हमला बता रही है। दिल्ली पुलिस गृहमंत्री के तहत आती है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम इस मामले पर सियासत नहीं कर रहे हैं। हम इसे आतंकी घटना नहीं कह रहे हैं। हम कह रहे हैं कि सरकार की तरफ से सुरक्षा में घोर लापरवाही की गई है।

वहीं, बीजेपी के नेता और मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे ने आरोप लगाया है कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों के कांंग्रेस से रिश्ते हैं। इससे तय है कि संसद की सुरक्षा को तार-तार करने के मामले ने बीजेपी और विपक्ष को एक बार फिर आमने-सामने ला खड़ा किया है। इससे पहले विपक्ष की तरफ से कहा गया था कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों ने बेरोजगारी और अन्य मसलों से परेशान होकर ऐसा किया। वहीं, बीजेपी ने टीएमसी नेता के साथ संसद सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड कहे जा रहे ललित झा की फोटो सार्वजनिक कर विपक्ष को घेरा गया था। इस पूरे मामले में सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि संसद की सुरक्षा में सेंध का मसला स्पीकर देख रहे हैं। स्पीकर ही इस बारे में कुछ कहेंगे। प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि इस मामले में सरकार को बयान नहीं देना है। उन्होंने ऐसी ही पुरानी कई घटनाओं का हवाला दिया था और कहा था कि हर राजनीतिक दल को इस मामले में एकजुट रहना चाहिए। कुल मिलाकर इस बार संसद सत्र में सेंध की वजह से सियासत अभी चरम पर है।

नीलम, अमोल शिंदे, मनोरंजन डी और सागर शर्मा को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिर मास्टरमाइंड ललित झा को भी गिरफ्तार किया गया। नीलम और अमोल ने 13 दिसंबर को संसद के बाहर नारेबाजी की थी और फिर सागर शर्मा और मनोरंजन डी लोकसभा में कूदे थे। इन चारों ने ही बाहर और सदन के भीतर स्मोक स्टिक जलाए थे। बताया जा रहा है कि ये लोग कई स्मोक स्टिक लेकर आए थे। सभी स्मोक स्टिक चीन में बने बताए जा रहे हैं।