newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Airstrike On Pakistan: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के एयर स्ट्राइक से पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के परिजन खुश, पीएम मोदी ने दिया था ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम

Airstrike On Pakistan: पहलगाम में आतंकियों के हमले में 26 लोगों की मौत का भारत ने मंगलवार रात बदला लिया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके के मुजफ्फराबाद में 9 जगह जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के बड़े ठिकाने मिट्टी में मिला दिए।

नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकियों के हमले में 26 लोगों की मौत का भारत ने मंगलवार रात बदला लिया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके के मुजफ्फराबाद में 9 जगह जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के बड़े ठिकाने मिट्टी में मिला दिए। इस ऑपरेशन को खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था। भारत की ओर से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिए जाने पर मृतकों के परिजनों ने बहुत खुशी जताई है।

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। ऐशन्या द्विवेदी ने कहा कि हमारे पूरे परिवार को पीएम मोदी पर भरोसा था और जिस तरह उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया, उससे हमारा भरोसा बरकरार है। उन्होंने इस हमले को अपने पति को श्रद्धांजलि बताया है।

पहलगाम के आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शहीद हुए थे। उनकी मां आशा नरवाल ने कहा कि पूरा परिवार मोदी जी के साथ है। उन्होंने कहा कि जिनकी भी आतंकी हमले में जान गई, पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक उन सभी को श्रद्धांजलि है।

पहलगाम हमले के मृतक संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति ने भी पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पाकिस्तान को दिखा दिया कि हम चुप नहीं बैठेंगे। प्रगति जगदाले ने कहा कि उनको भरोसा है कि पीएम मोदी आतंकवाद का अंत करके रहेंगे।

वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के दौरान पर्यटकों को बचाने में जान गंवाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह के भाई सैयद नौशाद ने सेनाओं, पीएम मोदी, केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने निर्दोषों की हत्या का बदला लिया। सैयद नौशाद ने और क्या कहा ये सुनिए।