
नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकियों के हमले में 26 लोगों की मौत का भारत ने मंगलवार रात बदला लिया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके के मुजफ्फराबाद में 9 जगह जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के बड़े ठिकाने मिट्टी में मिला दिए। इस ऑपरेशन को खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था। भारत की ओर से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिए जाने पर मृतकों के परिजनों ने बहुत खुशी जताई है।
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। ऐशन्या द्विवेदी ने कहा कि हमारे पूरे परिवार को पीएम मोदी पर भरोसा था और जिस तरह उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया, उससे हमारा भरोसा बरकरार है। उन्होंने इस हमले को अपने पति को श्रद्धांजलि बताया है।
#WATCH | #OperationSindoor | Wife of Shubham Dwivedi, who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, Aishanya Dwivedi says, “I want to thank PM Modi for taking revenge for my husband’s death. My entire family had trust in him, and the way he replied (to Pakistan), he has kept our… pic.twitter.com/OOd4BIBHYu
— ANI (@ANI) May 7, 2025
पहलगाम के आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शहीद हुए थे। उनकी मां आशा नरवाल ने कहा कि पूरा परिवार मोदी जी के साथ है। उन्होंने कहा कि जिनकी भी आतंकी हमले में जान गई, पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक उन सभी को श्रद्धांजलि है।
#WATCH | Karnal | ” My whole family is with Modi Sahab, who has taken revenge today. I want to tell the Armed Forces personnel to keep moving forward. Today, a tribute has been paid to all those who lost their lives,” says Asha Narwal, mother of Indian Navy Lieutenant Vinay… pic.twitter.com/rkEoQbJLVC
— ANI (@ANI) May 7, 2025
पहलगाम हमले के मृतक संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति ने भी पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पाकिस्तान को दिखा दिया कि हम चुप नहीं बैठेंगे। प्रगति जगदाले ने कहा कि उनको भरोसा है कि पीएम मोदी आतंकवाद का अंत करके रहेंगे।
#WATCH | Pune | Pragati Jagdale, wife of Santosh Jagdale, who was killed in the Pahalgam terror attack, says, “Modi ji has shown Pakistan that we will not sit quietly. I feel, with #OperationSindoor, PM Modi will end terrorism.” pic.twitter.com/CVcVBwNZdX
— ANI (@ANI) May 7, 2025
वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के दौरान पर्यटकों को बचाने में जान गंवाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह के भाई सैयद नौशाद ने सेनाओं, पीएम मोदी, केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने निर्दोषों की हत्या का बदला लिया। सैयद नौशाद ने और क्या कहा ये सुनिए।
#WATCH | Anantnag, J&K: Syed Adil Hussain Shah, a local, died in the Pahalgam terror attack while trying to save the tourists
On #OperationSindoor, his brother Syed Nowshaad says, ” I thank our security forces, PM Modi, central govt and state govt for taking such a good… pic.twitter.com/igtuEpzwmZ
— ANI (@ANI) May 7, 2025