
केवडिया (गुजरात)। देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अहम बयान दिया है। गुजरात के केवडिया में सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ये बयान दिया। मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हम वन नेशन वन इलेक्शन के लिए काम कर रहे हैं। मोदी ने अपने बयान में ये भी कहा कि आज भारत वन नेशन वन सिविल कोड यानी सेकुलर सिविल कोड (यूसीसी) की तरफ भी बढ़ रहा है।
#WATCH | On ‘Rashtriya Ekta Diwas’, Prime Minister Narendra Modi says “…We are now working towards One Nation One Election, which will strengthen India’s democracy, give optimum outcome of India’s resources and the country will gain new momentum in achieving the dream of a… pic.twitter.com/vUku6ZCnVv
— ANI (@ANI) October 31, 2024
पीएम मोदी के इस बयान से सीधा संकेत मिलता है कि केंद्र में उनकी सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन और वन नेशन वन सिविल कोड संबंधी बिल ला सकती है। पीएम मोदी ने दूसरी बार बतौर पीएम देश की कमान संभालने के बाद वन नेशन वन इलेक्शन की बात कही थी। वहीं, 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने फिर सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने का वादा किया था। उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार दोबारा बनने के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड का बिल वहां की विधानसभा से पास कराया गया है और नवंबर 2024 में इसे लागू करने की तैयारी है। बता दें कि बीजेपी के एजेंडा में हमेशा ही यूसीसी लागू करना रहा है।
#WATCH | On ‘Rashtriya Ekta Diwas’, Prime Minister Narendra Modi says “The people of Jammu and Kashmir have rejected the age-old agenda of separatism and terrorism. They have made the Constitution of India, the democracy of India victorious. They have put an end to the propaganda… pic.twitter.com/KfbShZgRtR
— ANI (@ANI) October 31, 2024
यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ मुस्लिम संगठन और कई राजनीतिक दल हैं। ये सभी पर्सनल लॉ में किसी तरह की दखलंदाजी का विरोध करते हैं। जबकि, भारत के संविधान के नीति निर्देशक तत्व में भी कहा गया है कि सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कराने के लिए काम करेगी। इसी को आधार बनाकर बीजेपी लगातार अपने चुनावी घोषणापत्र में यूसीसी लागू करने की बात करती रही है। अब पीएम मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर इस बारे में अहम बयान देकर साफ कर दिया है कि भले ही लोकसभा में बीजेपी के पास अपना बहुमत न हो, लेकिन उनकी सरकार वन नेशन वन इलेक्शन और वन नेशन वन सिविल कोड लागू करने से पीछे नहीं हटने जा रही है।