newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jayant Chaudhry: बीजेपी संग जाने पर आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने नहीं खोले पत्ते, दादा चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर बोले थे- पीएम का आग्रह अब कैसे ठुकरा सकूंगा

Jayant Chaudhry: सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने जयंत चौधरी की आरएलडी को 2 लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है। इसके अलावा राज्यसभा की एक सीट और अगली बार मोदी सरकार बनने पर मंत्री पद के अलावा यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में भी 2 मंत्री बनाने का भरोसा दिया है।

आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी की फाइल फोटो

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल यानी आरएलडी के नेता जयंत चौधरी ने अभी बीजेपी के एनडीए संग जाने पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। अपने दादा स्वर्गीय पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद जयंत चौधरी ने शुक्रवार को मीडिया से ये कहा था कि वो अब पीएम नरेंद्र मोदी का आग्रह भला कैसे ठुकरा पाएंगे। आज जब जयंत चौधरी से संसद के बाहर मीडिया ने इसी मुद्दे पर सवाल पूछा, तो जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने का एलान करने के बाद उनकी भावनाएं इससे जुड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारा अगला कदम क्या होगा और किस तरह आरएलडी चुनाव लड़ेगी, इन सवालों का जवाब उसी वक्त दिया जाएगा।

जयंत चौधरी के बारे में चर्चा है कि वो अब बीजेपी के साथ जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने जयंत चौधरी की आरएलडी को 2 लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है। इसके अलावा राज्यसभा की एक सीट और अगली बार मोदी सरकार बनने पर मंत्री पद के अलावा यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में भी 2 मंत्री बनाने का भरोसा दिया है। हालांकि, इस बारे में अब तक आरएलडी और बीजेपी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को जयंत चौधरी एनडीए का दामन थामेंगे। जयंत के शुक्रवार और आज के बयान से भी ऐसा लग रहा है कि बीजेपी से उनकी डील तय हो चुकी है।

akhilesh yadav and jayant chaudhry

इससे पहले जयंत चौधरी को 7 लोकसभा सीटें देने का एलान समाजवादी पार्टी यानी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर दिया था। आरएलडी की तरफ से बीते दिनों ये कहा गया था कि वो 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। विपक्ष के इंडिया गठबंधन में जयंत चौधरी शामिल हैं, लेकिन वो 3 बार गठबंधन की बैठक में नहीं गए थे। तभी से कयास लग रहे थे कि शायद विपक्ष से आरएलडी का दामन छुड़ाने की तैयारी जयंत चौधरी कर रहे हैं। अब सबकी नजर सोमवार पर है, जब जयंत चौधरी बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं।