newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

How To Get Free Ration Under PMGKAY Scheme: मुफ्त अनाज योजना का आपको नहीं मिल रहा लाभ?, टेंशन मत लीजिए बस ये कीजिए

पीएम नरेंद्र मोदी ने अगले 5 साल तक पीएमजीकेएवाई यानी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मुफ्त राशन की सुविधा बढ़ाने का फैसला किया है। अभी देश के 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को हर महीने इस योजना के तहत मुफ्त राशन मिलता है। जानिए, अगर आपको ये सुविधा न मिल रही हो, तो क्या करें।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने अगले 5 साल तक पीएमजीकेएवाई यानी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मुफ्त राशन की सुविधा बढ़ाने का फैसला किया है। अभी देश के 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को हर महीने इस योजना के तहत मुफ्त राशन मिलता है। कोरोना काल में जब कामधाम बंद था, तो भूख से मौत न होने देने के लिए गरीब परिवारों की खातिर पीएम मोदी ने ये योजना शुरू की थी। अगर आप भी इस योजना के जरिए राशन हासिल करना चाहते हैं और अब तक किन्हीं वजहों से राशन नहीं ले पाए हैं, तो बिल्कुल टेंशन मत लीजिए। हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन साधारण तरीकों से आप गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अपने अधिकार का राशन हासिल कर सकते हैं। बस आपको दो बातों का ध्यान रखना होगा। ये दो बातें मुफ्त का अनाज लेने की योजना के लिए बहुत जरूरी हैं।

pmgkay

पहले तो ये जान लीजिए कि मुफ्त राशन योजना के तहत किनको अनाज दिया जाता है। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बीपीएल परिवारों को सरकारी राशन की दुकानों से अनाज मिलता है। इस अनाज के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना होता। गरीब कल्याण अन्न योजना में अगर आपको लाभ नहीं मिल रहा है, तो पहले देखिए कि आपके पास कौन सा राशन कार्ड है। अगर आपके पास गुलाबी रंग का एपीएल वाला राशन कार्ड है, तो मुफ्त अनाज नहीं ले पाएंगे। अगर सफेद रंग का बीपीएल वाला राशन कार्ड है, तभी मुफ्त राशन योजना का लाभ आपके परिवार को मिल सकता है। अगर आप बीपीएल यानी गरीबी रेखा की श्रेणी में आते हैं और अब तक राशन कार्ड नहीं है, तो इसे किसी भी इंटरनेट कैफे में जाकर आधार कार्ड, पते का प्रमाणपत्र, आय का प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, अपनी और परिजनों की फोटो और बैंक खाते के डिटेल देकर बनवा सकते हैं। इसके लिए फीस भी बहुत कम है।

pmgkay

अगर आपके पास बीपीएल कार्ड पहले से है, लेकिन मुफ्त राशन नहीं मिल रहा है, तो आप इसकी सरकार से ई-मेल और टोल फ्री नंबर से शिकायत भी कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली के हैं, तो [email protected] पर ई-मेल भेजकर इस बारे में जानकारी देनी होगी। इसी तरह अन्य राज्यों के भी ई-मेल एड्रेस हैं। शिकायत में आपको अपने कोटेदार का नाम और पता भी लिखना होगा। इसी तरह दिल्ली में अगर आपको शिकायत करनी है, तो टोल फ्री नंबर 1800110841 पर फोन भी कर सकते हैं। अन्य राज्यों के लिए भी ऐसे ही टोल फ्री नंबर हैं। जिनको आप गूगल में आसानी से तलाश सकते हैं। तो मुफ्त अनाज पाने के लिए बिल्कुल भी मत कीजिए टेंशन और बस ऊपर बताए गई दोनों बातों पर ध्यान दीजिए।