newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya: जनवरी नहीं इस महीने होगी अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापना!, वाराणसी के विद्वान को मिला तारीख निकालने का जिम्मा

राम मंदिर का काम भी तेजी से चल रहा है। गर्भगृह और नाट्य मंदिर का काम करीब 75 फीसदी पूरा हो चुका है। राम मंदिर का पहला तल इस साल दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद रामलला की प्रतिष्ठा कर भक्तों को दर्शन का मौका दिया जाना है। मंदिर के बाकी तल बाद में बनते रहेंगे।

अयोध्या। अयोध्या में भव्य और दिव्य श्रीरामलला का मंदिर तेजी से बन रहा है। अब तक की खबरों के मुताबिक इस मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल यानी 2024 के जनवरी महीने में होनी थी, लेकिन अब ये तारीख आगे बढ़ती दिख रही है। बताया जा रहा है कि रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अब फरवरी 2024 में होने के आसार हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख निकालने का जिम्मा वाराणसी के प्रख्यात विद्वान आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को मिला है। गणेश्वर शास्त्री ने ही राम मंदिर के शिलान्यास की तारीख भी निकाली थी। जिसके बाद साल 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया था।

ram temple and modi 3

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक भगवान रामलला की प्रतिमा भी तैयार कराई जा रही है। करीब 4 फिट ऊंची ये प्रतिमा होगी। प्रतिमा के लिए नेपाल, कर्नाटक और अन्य जगह से पत्थर लाए गए हैं। अब शिल्पकार तय करेंगे कि किस पत्थर से प्रतिमा बनाई जाए। प्रतिमा बनाने का काम इस साल दिसंबर के अंत तक हर हाल में पूरा किया जाना है। ताकि अगले साल की कोई भी तारीख भी निकले, तो प्राण प्रतिष्ठा हो सके। पहले बताया जा रहा था कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर रामलला की प्रतिमा की राम मंदिर में प्रतिष्ठा कर दी जाएगी।

ram temple 2

राम मंदिर का काम भी तेजी से चल रहा है। गर्भगृह और नाट्य मंदिर का काम करीब 75 फीसदी पूरा हो चुका है। राम मंदिर का पहला तल इस साल दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद रामलला की प्रतिष्ठा कर भक्तों को दर्शन का मौका दिया जाना है। मंदिर के बाकी तल बाद में बनते रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट में लंबी कानूनी जंग के बाद साल 2019 में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया था। जिसके बाद राम मंदिर के निर्माण का काम तेजी से कराया जा रहा है।