newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Acharya Pramod Krishnam: जानिए कौन हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम?, जिन्होंने कांग्रेस से निकाले जाने के बाद किया है ये एलान

Who Is Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस ने अपनी यूपी इकाई की सिफारिश पर शनिवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। प्रमोद कृष्णम पर कांग्रेस की इस कार्रवाई का खाका पिछले काफी दिनों से तय माना जा रहा था।

नई दिल्ली। कांग्रेस से 6 साल के लिए निकाले गए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट कर पार्टी के नेता राहुल गांधी को नसीहत दी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को टैग करते हुए अपनी पोस्ट में एलान किया है कि वो किन मुद्दों पर समझौता नहीं कर सकते।

कांग्रेस ने अपनी यूपी इकाई की सिफारिश पर शनिवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। प्रमोद कृष्णम पर कांग्रेस की इस कार्रवाई का खाका पिछले काफी दिनों से तय माना जा रहा था। बीते दिनों अपने कल्कि धाम के उद्घाटन के लिए प्रमोद कृष्णम ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर उनको न्योता दिया था। इसके अलावा राम मंदिर समेत अन्य मसलों पर भी वो कांग्रेस के खिलाफ अपनी राय सार्वजनिक तौर पर जाहिर करते रहे।

pramod krishnam

राम मंदिर के उद्घाटन में कांग्रेस के नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को न्योता दिया गया था। इन सभी ने इस कार्यक्रम को बीजेपी का बताकर दूरी बना ली थी। जबकि, आचार्य प्रमोद इस कार्यक्रम में गए थे। उन्होंने तब भी कांग्रेस नेताओं के न जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। आचार्य प्रमोद कृष्णम को प्रियंका गांधी वाड्रा का करीबी नेता कहा जाता था। राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान पर भी उन्होंने अपनी राय लगातार रखी थी और पायलट के पक्ष में बोले थे। वहीं, बीते दिनों 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में पराजय पर भी आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस के नेताओं पर सवाल उठाए थे। बीते दिनों प्रमोद कृष्णम ने ये भी लिखा था कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का अंतिम संस्कार कर दिया है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम 4 जनवरी 1965 को यूपी के संभल जिले के एंचोड़ा कंबोह गांव में पैदा हुए। पूर्व पीएम राजीव गांधी से उनकी करीबी रही। लखनऊ से साल 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़े। पार्टी ने उनको मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में स्टार प्रचारक भी बनाया था। हिंदू-मुस्लिम एकता की बात भी प्रमोद कृष्णम करते रहे हैं और इस वजह से तमाम बार उनपर सवाल भी उठे। कांग्रेस के बड़े नेताओं दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा वगैरा से भी उनके अच्छे रिश्ते हैं। कांग्रेस से निकाले जाने से ठीक पहले प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के बड़े नेता और गांधी परिवार के करीबी सलमान खुर्शीद से मुलाकात कर उनको कल्कि धाम के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता भी दिया था।