newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Know Who Is Hathras Stampede Baba’s Lawyer AP Singh In Hindi : जानिए कौन हैं हाथरस भगदड़ वाले बाबा के वकील एपी सिंह, पहले भी कई चर्चित मामलों में कर चुके हैं पैरवी

Know Who Is Hathras Stampede Baba’s Lawyer AP Singh In Hindi : वकील एपी सिंह ने बाबा की तरफ से कहा कि हमें यूपी प्रशासन और पुलिस पर पूरा भरोसा है। हम जांच में पूरी तरह से सहयोग देंगे। जिनके खिलाफ एफआईआर हुई है हम उनसे भी मिलेंगे। नारायण साकार हरि भागे नहीं हैं, वह यहीं उत्तर प्रदेश में हैं। जब भी उनको पेश होने के लिए बुलाया जाएगा वो जरूर उपस्थित होंगे।

नई दिल्ली। हाथरस भगदड़ मामले में स्वयंभू बाबा सूरजपाल सिंह उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा खुद तो अभी तक सामने नहीं आए हैं, बल्कि उन्होंने अपना पक्ष रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह को जरूर नियुक्त कर लिया है। कल भी वकील के माध्यम से ही बाबा ने अपनी चिट्ठी जारी करते हुए घटना पर दु:ख जताया था और अपनी सफाई में कहा था कि मैं तो भगदड़ से काफी पहले ही वहां से जा चुका था। जिन वकील को बाबा ने इस मामले में केस के लिए नियुक्त किया है उनकी हिस्ट्री भी बड़ी दिलचस्प है। वकील एपी सिंह ज्यादातार चर्चित मामलों की पैरवी करते हैं।

इससे पहले एक और चर्चित मामले को लेकर एपी सिंह खबरों में बने रहते हैं। पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भागकर आई सीमा हैदर जिसने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से शादी कर ली है उस केस की पैरवी भी वकील एपी सिंह कर रहे हैं। इससे पहले एपी सिंह चर्चा में तब आए थे जब दिल्ली के निर्भया कांड के दोषियों की तरफ से उन्होंने केस लड़ा था। वहीं, हाथरस मामले में एपी सिंह का कहना है कि यह घटना दुखद है। ऐसी घटना की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। नारायण साकार हरि ने इस हादसे में अपनों को खोया है। इसकी शब्दों से पूर्ति नहीं हो सकती। नारायण साकार हरि कार्यक्रम से जा चुके थे उसके बाद यहां शरारती तत्वों ने भगदड़ मचाई। सेवादार भगदड़ को नियंत्रित नहीं कर पाए इसलिए उनकी साज़िश कामयाब हुई है।

एपी सिंह ने कहा कि हमें यूपी प्रशासन और पुलिस पर पूरा भरोसा है। हम जांच में पूरी तरह से सहयोग देंगे। जिनके खिलाफ एफआईआर हुई है हम उनसे भी मिलेंगे। नारायण साकार हरि भागे नहीं हैं, वह यहीं उत्तर प्रदेश में हैं। जब भी उनको पेश होने के लिए बुलाया जाएगा वो जरूर उपस्थित होंगे। एपी सिंह ने कहा कि नारायण हरि न तो चंदा लेते हैं और न ही किसी अन्य तरह की किसी से आर्थिक सहायता, जो उनको पेंशन मिलती है उसी से वो जीवन यापन करते हैं।