newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Naresh Kumawat: जानिए कौन हैं नरेश कुमावत?, जो बना रहे हैं 251 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा

Who is Naresh Kumawat in Delhi: उन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान राम की प्रतिमा के बारे में विस्तार से बताया था, जो कि उन्हें खूब पाया। उन्होंने इस मूर्ति का नाम अजानुबाहु दिया है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही निर्माण प्रक्रिया शुरू करेंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहले उनकी योजना थी कि इस मूर्ति को सरयू नदी के किनारे बनाया जाए, लेकिन बाद में इसे मांझा घाट पर स्थापित किए जाने का फैसला किया गया।

नई दिल्ली। समस्त विश्व के राम भक्तों को आगामी 22 जनवरी के दिन का इंतजार है, जब रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत अनेकों गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत लाखों श्रद्धालुओं को न्योता दिया जा चुका है। जिसमें कई विदेशी मेहमान भी शामिल हैं। इस बीच राम भक्तों में राम मंदिर के बारे में जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इसी कड़ी में हम आपको इस रिपोर्ट में एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने भगवान राम की 251 फीट ऊंजी प्रतिमा बनाई है, जो कि राम मंदिर की शोभा बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

….तो ये हैं प्रसिद्ध मूर्तिकार नरेश कुमावत, जो कि भगवान राम की 251 फीट ऊंची प्रतिमा बना रहे हैं। वो अब तक 80 से ज्यादा देशों में भगवान राम की प्रतिमा बना चुके हैं। वो वर्तमान में कनाडा में भी हनुमान जी की प्रतिमा बना रहे हैं। इसके अलावा वो 230 से भी देशों ज्यादा देशों में कई राष्ट्राध्यक्षों की प्रतिमा बना चुके हैं। वहीं, उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की थी।

उन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान राम की प्रतिमा के बारे में विस्तार से बताया था, जो कि उन्हें खूब पाया। उन्होंने इस मूर्ति का नाम अजानुबाहु दिया है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही निर्माण प्रक्रिया शुरू करेंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहले उनकी योजना थी कि इस मूर्ति को सरयू नदी के किनारे बनाया जाए, लेकिन बाद में इसे मांझा घाट पर स्थापित किए जाने का फैसला किया गया।