newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mafia Ateeq Killed: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में बड़ा खुलासा, इस वजह से इन 3 हमलावरों ने ली जान!

पुलिस हर एंगल से जांच भी कर रही है। इसकी वजह हमलावरों की तरफ से हत्याकांड के बाद लगाया गया धार्मिक नारा भी है। आखिर हमलावरों ने किस वजह से धार्मिक नारेबाजी की, ये भी पुलिस जानना चाहती है। फिलहाल तीनों ही हमलावर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी से रातभर पुलिस अलग-अलग जगह पूछताछ करती रही।

अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में सरकारी हॉस्पिटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया से जब अतीक और अशरफ बात कर रहे थे, तभी 3 हमलावरों ने उनको निशाना बनाया। ये तीनों हमलावर एक डमी कैमरा, एनसीआर न्यूज की माइक आईडी लेकर आए थे और खुद को पत्रकार दिखा रहे थे। अतीक के सिर में इन्होंने गोली मारी। जिसके बाद वो गिर गया। अशरफ की पसलियों में कई गोलियां लगने की खबर है। अतीक और अशरफ मौके पर ही जान गंवा बैठे। इसके बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया। तीनों हमलावरों के बारे में न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ और ‘आजतक’ ने अब बड़ा खुलासा किया है।

murderer of mafia ateeq ahmad atiq
माफिया अतीक अहमद और अशरफ पर फायरिंग करता एक हमलावर।

चैनल के मुताबिक अतीक और अशरफ को गोली मारने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। आरोपी अरुण मौर्य हमीरपुर और तीसरा आरोपी सनी यूपी के कासगंज का निवासी है। टाइम्स नाउ के मुताबिक हमलावरों में से एक के किसी रिश्तेदार की अतीक ने कभी हत्या कराई थी। चैनल की खबर के अनुसार पूछताछ में ये बात हमलावरों ने पुलिस को बताई है। इसी वजह से वे लगातार माफिया अतीक को मार डालने की कोशिश में थे। बीती रात उनको मौका मिल गया और उन्होंने माफिया और उसके भाई अशरफ को गोलियों से भून डाला। वहीं, न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक पूछताछ में हमलावरों का कहना है कि वो अतीक को मारकर बड़ा माफिया बनना चाहते थे। इसी वजह से हत्या की।

हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच भी कर रही है। इसकी वजह हमलावरों की तरफ से हत्याकांड के बाद लगाया गया धार्मिक नारा भी है। आखिर हमलावरों ने किस वजह से धार्मिक नारेबाजी की, ये भी पुलिस जानना चाहती है। फिलहाल तीनों ही हमलावर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी से रातभर पुलिस अलग-अलग जगह पूछताछ करती रही। माना जा रहा है कि पुलिस माफिया अतीक और अशरफ के हत्यारों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। जिसके बाद और खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ateeq atiq murder accused
अतीक अहमद और अशरफ पर हमला करने वाले बदमाशों में ये भी शामिल है।