newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Navjot Singh Sidhu: ‘पंजाब के प्रति मेरी प्रतिबद्धता खत्म नहीं होगी…’, जानें क्यों, प्रियंका-राहुल से मिलने के बाद सिद्धू का ट्वीट हुआ वायरल

Navjot Singh Sidhu: जेल से बाहर आए सिद्धू ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान राहुल गांधी को क्रांतिकारी बताया था और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला था। जेल से बाहर आए सिद्धू ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था। कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान सभी संवैधानिक संस्थाएं सरकार के कब्जे में है।

नई दिल्ली। तीन दशक पुराने मामले में एक साल की सजा काटकर बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू अब कांग्रेस में सक्रिय नेता के रूप में उभरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिनों जहां उन्होंने प्रियंका राहुल से फोन पर बात की थी, तो वहीं आज उन्होंने दोनों से मुलाकात भी की। जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद ट्विटर हैंडल पर साझा की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज नई दिल्ली में अपने गुरु राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे डरा सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं। लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी।

बता दें कि जेल से बाहर आए सिद्धू ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान राहुल गांधी को क्रांतिकारी बताया था और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला था। जेल से बाहर आए सिद्धू ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था। कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान सभी संवैधानिक संस्थाएं सरकार के कब्जे में हैं। इन लोगों ने सरकारी संस्थाओं को अपने कब्जे में लिया हुआ है। विपक्षी दलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि सिद्धू के जेल से बाहर आने के बाद पंजाब कांग्रेस में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। ध्यान रहे कि एक साल जेल में रहने के दौरान सिद्धू से पंजाब से कांग्रेस का कोई भी नेता मिलने नहीं गया, लेकिन सूत्रों की मानें तो उन्होंने जेल में रहने के दौरान हर खबर अपनी जानकारी में रखी। ध्यान रहे कि सिद्धू मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पाले हुए हैं, लेकिन इस ख्वाब को उनके लिए मुकम्मल करना आसान नहीं है।

Sidhu

पहले ही कांग्रेस उनके ख्वाब पर कुठाराघात कर चुकी है। इससे पहले कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर उनके ख्वाब का पलीता लगा दिया था। इतना ही नहीं, इसके बाद हुए चुनाव में भी पार्टी ने उनके मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब को चकनाचूर कर दिया था। जिससे वे आहत भी हुए थे, लेकिन उन्होंने अपना दुख सार्वजनिक नहीं किया था। वहीं, अब जेल से बाहर आने के बाद सिद्धू एक्शन मोड में आ चुके हैं। अब ऐसे में वो आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।