newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 : पतन यहां से प्रारम्भ हुआ है…अरविंद केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास ने किया कटाक्ष

Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 : अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उनके पूर्व साथी कुमार विश्वास बोले, मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के उस सपनों को कुचल दिया जो उन्होंने भारत की राजनीति को बदलने के लिए देखा था।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के रुझानों और अभी तक आए नतीजों को देखते हुए अब स्थिति काफी कुछ बीजेपी के पक्ष में साफ हो चुकी है। 48 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर बढ़त लिए हुए है। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की और नतीजा यह हुआ कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया जैसे दिग्गज भी अपनी सीट बचा नहीं पाए। अब इन नतीजों को लेकर कभी अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी रहे कवि कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए कहा, ‘अहंकार ईश्वर का भोजन है।’ पतन यहां से प्रारम्भ हुआ है।

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने अपना एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर री-पोस्ट किया। इस वीडियो में कुमार विश्वास कह रहे हैं कि सिद्धियों के मद में खुद को इतना शक्तिशाली मत समझो कि जिन्होंने तुम्हें सिद्धियां दी हैं उनको ही आखें दिखाने लगो। वहीं कुमार विश्वास ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी को जीत के लिए बधाई दी और कहा, मुझे उम्मीद है कि वो दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के उस सपनों को कुचल दिया जो उन्होंने भारत की राजनीति को बदलने के लिए देखा था। दिल्ली अब ऐसे आदमी से मुक्त हो गई है।

कुमार बोले, उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। पतन यहां से प्रारम्भ हुआ है। आज, न्याय मिल गया है। जब हमें मनीष सिसौदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली तो मेरी गैर-राजनीतिक पत्नी रो पड़ीं क्योंकि मेरी पत्नी से ही एक बार सिसौदिया ने कहा था कि अभी तो ताकत है। उन्होंने केजरीवाल की तुलना दुर्योधन से और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं को शकुनी कहा। आपको बता दें कि कुमार विश्वास भी आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में थे लेकिन बाद में वो पार्टी से अलग हो गए।