newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fodder Scam: लालू यादव को फिर जेल भिजवा सकते हैं भैंस और सांड, स्कूटर-बाइक के नंबरों ने फंसाया

सीबीआई की जांच में पता चला था कि पशुपालन विभाग की ओर से जानवरों को इधर से उधर भेजने के लिए जिन गाड़ियों का नंबर दिया गया, वे स्कूटर और बाइक के थे। इस मामले में घोटालेबाजों ने दिखाया था कि 400 सांड उन्होंने हरियाणा और दिल्ली से रांची तक ढोए। जिन गाड़ियों का नंबर दिया गया, वे सभी टूव्हीलर निकले।

रांची। एकीकृत बिहार में हुए चारा घोटाला केस में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के फिर जेल जाने की नौबत आती दिख रही है। इस घोटाले के डोरंडा ट्रेजरी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 15 फरवरी को फैसला सुनाई जाएगी। लालू यादव इससे पहले रांची पहुंचेंगे। इस मामले में लालू के अलावा बिहार के सीएम रहे और अब दिवंगत डॉ. जगन्नाथ मिश्र और कई मंत्री भी गिरफ्तार हुए थे। सीबीआई कोर्ट में लालू के खिलाफ दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका ट्रेजरी से 3.13 करोड़ रुपए के गबन का मामला साबित हुआ था। दुमका ट्रेजरी मामले में लालू यादव जेल गए थे। उन्हें पिछले साल 17 अप्रैल को जमानत मिली थी।

डोरंडा ट्रेजरी से जुड़ा मामला 950 करोड़ का है। इस मामले में लालू समेत 99 आरोपी हैं। सीबीआई की जांच में पता चला था कि पशुपालन विभाग की ओर से जानवरों को इधर से उधर भेजने के लिए जिन गाड़ियों का नंबर दिया गया, वे स्कूटर और बाइक के थे। इस मामले में घोटालेबाजों ने दिखाया था कि 400 सांड उन्होंने हरियाणा और दिल्ली से रांची तक ढोए। जिन गाड़ियों का नंबर दिया गया, वे सभी टूव्हीलर निकले। इसके अलावा चारा, पीली मकई, बादाम, खली, नमक वगैरा ढोने के लिए भी टूव्हीलर के नंबर से बिल बनाकर पैसा निकाल लिया गया।

Lalu Yadav And Rabri Devi

इस मामले में ये भी पता चला था कि 1990 से 1992 के बीच 235000 में 50 सांड, 14 लाख से ज्यादा की रकम में 163 सांड और 65 बछिया खरीदी गईं। इसके अलावा क्रॉसब्रीड बछिया और भैंस की खरीद में 84 लाख रुपए का गबन हुआ। भेड़ और बकरी खरीदने के लिए भी 27 लाख से ज्यादा का भुगतान हुआ। चारा घोटाले का खुलासा उस वक्त हुआ था, जब 27 जनवरी को चाईबासा ट्रेजरी से 37 लाख से ज्यादा की रकम निकाले जाने की बात पता चली थी। इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच करने के लिए कहा था। सीबीआई ने 1998 में लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था।