newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Land For Job Scam: लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी को कोर्ट ने दी जमानत, जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने के मामले में हैं आरोपी

लालू यादव पर आरोप है कि केंद्र में यूपीए-2 की सरकार में वो जब रेल मंत्री थे, तब लोगों से जमीन अपने परिवार के लोगों के नाम लिखवा ली और फिर रेलवे में नौकरी दे दी। लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू परिवार के सदस्यों के अलावा रेलवे के अधिकारी भी हैं। इस मामले में आरोपियों की संख्या 17 है।

नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब घोटाले में बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जमानत मिल गई है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव पेश हुए थे। तीनों ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने इस पर सुनवाई के बाद सभी को 50-50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दी। इस मामले में अगली सुनवाई 16 नवंबर को होगी। लैंड फॉर जॉब घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई और ईडी इस मामले में कई बार छापेमारी भी कर चुकी हैं।

लालू यादव पर आरोप है कि केंद्र में यूपीए-2 की सरकार में वो जब रेल मंत्री थे, तब लोगों से जमीन अपने परिवार के लोगों के नाम लिखवा ली और फिर रेलवे में नौकरी दे दी। लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू परिवार के सदस्यों के अलावा रेलवे के अधिकारी भी हैं। इस मामले में आरोपियों की संख्या 17 है। सीबीआई की तरफ से केस दर्ज कर आरोपी बनाए जाने पर तेजस्वी यादव ने पहले कहा था कि ये मामला झूठा है और राजनीतिक साजिश की वजह से फंसाने की कार्रवाई केंद्र की बीजेपी सरकार कर रही है। वहीं, सीबीआई के सूत्रों का दावा है कि लालू यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच एजेंसी के पास पुख्ता सबूत हैं।

rohini acharya and lalu yadav
लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य। लालू को रोहिणी ने अपनी किडनी डोनेट की है।

लालू यादव अभी जमानत पर हैं। बिहार में चारा घोटाले के एक मामले में लालू को जेल की सजा हुई थी। लालू यादव को रांची की जेल भेजा गया था। वहां किडनी खराब होने के बाद लालू ने जमानत अर्जी दी। जमानत मिलने के बाद लालू ने सिंगापुर जाकर किडनी ट्रांसप्लांट कराया। उनको बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी दी। ठीक होने के बाद लालू यादव विपक्षी गठबंधन बनाने में जुटे हैं। वो एक बार बैडमिंटन खेलते भी नजर आए। इसकी तस्वीरें सीबीआई ने कोर्ट में देकर लालू की जमानत रद्द कर जेल भेजने की अपील की है।