newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Report: ठंड और कोहरे का असर मैदानी इलाकों में जारी, अब मौसम विभाग ने इन इलाकों में बारिश का भी दिया अलर्ट

Weather Report: ठंड और कोहरे का असर लोगों के रोजमर्रा के कामकाज पर भी पड़ रहा है। ट्रेनें और फ्लाइट में कोहरा बाधा बनता रहता है। कोहरे के कारण 50 के करीब ट्रेनें सोमवार को भी देरी से चलीं। मैदानी इलाकों में सड़क यातायात पर भी कोहरे का असर पड़ा है।

नई दिल्ली। पिछले 2 दिन से मैदानी इलाकों में कुछ जगह धूप अच्छी तरह होने से ठंड कुछ कम हुई है, लेकिन सुबह और रात कोहरा छाया रहता है। मौसम विभाग ने अब आने वाले दिनों के लिए अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 4 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार में हल्के से घना कोहरा हो सकता है। अलग-अलग इलाकों में कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं, मैदानी इलाकों में कुछ जगह आज से लेकर 4 फरवरी तक बारिश भी हो सकती है। इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ है। जम्मू-कश्मीर में कई जगह बीते 2 दिन से बर्फबारी और बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी और बिहार के कुछ इलाकों में कोल्ड डे और सीवियर यानी गंभीर कोल्ड डे हो सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान के उत्तरी इलाकों, मध्यप्रदेश के पूर्वोत्तर इलाकों, पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे क्षेत्र और सिक्किम में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच रहा। माना ये जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी और बारिश होगी, तो ठंड का असर बढ़ सकता है। इस साल काफी दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले साल दिसंबर के मध्य तक ज्यादा ठंड नहीं थी, लेकिन 27 दिसंबर से ठंड लगातार बढ़ती रही है और जनवरी के महीने में लोगों को सर्दी और कोहरे के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। फिलहाल जो आसार हैं, उसे देखते हुए माना जा सकता है कि फरवरी के मध्य तक ठंड का असर कम होता दिखेगा।

ठंड और कोहरे का असर लोगों के रोजमर्रा के कामकाज पर भी पड़ रहा है। ट्रेनें और फ्लाइट में कोहरा बाधा बनता रहता है। कोहरे के कारण 50 के करीब ट्रेनें सोमवार को भी देरी से चलीं। मैदानी इलाकों में सड़क यातायात पर भी कोहरे का असर पड़ा है। सुबह और रात कोहरा होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कोहरा जारी रहेगा। ऐसे में कुछ और दिन लोगों के सामने मुश्किल आती रहेगी।